menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: कब और कहां देख सकेंगे 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले? किस कंटेस्टेंट ने जीता टिकट टू फिनाले! यहां जानें सबकुछ

'बिग बॉस 19' में गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले जीत लिया. वो शो के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं. गौरव की ये जीत फैंस के लिए सरप्राइज है. 'अनुपमा' फेम गौरव ने अपनी सादगी और स्मार्ट गेमप्ले से सबका दिल जीत लिया.

antima
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19: कब और कहां देख सकेंगे 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले? किस कंटेस्टेंट ने जीता टिकट टू फिनाले! यहां जानें सबकुछ
Courtesy: x

सलमान खान का धमाकेदार रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है. घरवालों की साजिशें, झगड़े और दोस्तियां सब अब फिनाले की दहलीज पर हैं. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कौन सीधा फिनाले में एंट्री मारेगा और ट्रॉफी पर हाथ डालेगा. 

अच्छी खबर ये है कि शो को कोई एक्सटेंशन नहीं मिला. ये अपने तय समय पर ही खत्म होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को होने वाला है. इस सीजन में शुरू से ही जबरदस्त ड्रामा चला आ रहा है. 24 अगस्त को शुरू हुआ ये शो 'इस बार चलेगी घरवालों की सरकार' थीम पर आधारित था. 

कब और कहां देख सकेंगे 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले?

अब तक कई कंटेस्टेंट्स बाहर हो चुके हैं, जैसे निहाल चुडासमा, बसीर अली और कुणिका सदानंद. वीकेंड का वार में सलमान खान की डांट और इमोशनल मोमेंट्स ने दर्शकों को बांधे रखा. फिनाले की रेस में सबसे बड़ा अपडेट टिकट टू फिनाले टास्क का है. ये टास्क घर के गार्डन एरिया को फायर ओशन में बदल दिया गया था. लावा ट्रैक्स, जंगल थीम और भारी बोरे – सब कुछ था जो गेम को और रोमांचक बना दे. 

टास्क में टॉप 8 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया: गौरव खन्ना, अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, मालती चहल, तान्या मित्तल और शहबाज. रिपोर्ट्स बताती हैं कि चार कंटेस्टेंट्स इस टास्क में आगे बढ़े. अशनूर कौर, प्रणीत मोरे, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट. हर राउंड में हेल्पर्स की मदद से बैलेंस, स्पीड और स्ट्रैटेजी का खेल चला. पहले राउंड में अशनूर ने तान्या को हराया. गौरव ने फरहाना की मदद की, जबकि शहबाज ने अमाल को सपोर्ट किया. 

गौरव खन्ना ने जीता टिकट टू फिनाले

आखिर में बाकी तीनों को पछाड़ते हुए गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले जीत लिया. वो शो के पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं. अब बाकी तीनों में से कौन टॉप 4 में जगह बनाएगा, ये देखना दिलचस्प होगा. गौरव की ये जीत फैंस के लिए सरप्राइज है. 'अनुपमा' फेम गौरव ने अपनी सादगी और स्मार्ट गेमप्ले से सबका दिल जीत लिया.

वहीं अशनूर कौर की चाइल्ड आर्टिस्ट वाली क्यूटनेस और फरहाना का फायर ब्रांड अंदाज भी पॉपुलर है. प्रणीत मोरे की स्ट्रैटेजी ने भी तारीफ बटोरी. अब घर में सिर्फ 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं. अगले हफ्ते एलीमिनेशन से टॉप 5 या 4 फाइनलिस्ट्स तय हो जाएंगे. सलमान का स्पेशल परफॉर्मेंस, सेलिब्रिटी गेस्ट्स और ग्रैंड प्राइज- सब कुछ तैयार है. दर्शक वोटिंग से डिसाइड करेंगे कि कौन जीतेगा. 'बिग बॉस 19' ने इस बार भी एंटरटेनमेंट का फुल डोज दिया.