Bigg Boss 19

मौत की अफवाहों के बीच किस हाल में हैं धर्मेंद्र? अस्पताल से आने के बाद कैसी है तबीयत? डॉक्टर ने दी अपडेट

89 साल के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की सेहत में सुधार हो रहा है. ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वह घर पर इलाज ले रहे हैं. परिवार ने बताया कि वह पहले से बेहतर हैं और लगातार रिकवरी कर रहे हैं.

Instagram
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अच्छी खबर सामने आई है. परिवार से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 89 साल के धर्मेंद्र अब पहले से बेहतर हैं. उन्हें एक हफ्ते पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था जहां उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भर्ती कराया गया था. सूत्रों के अनुसार अब उनकी तबीयत में सुधार है और वह घर पर ही इलाज जारी रखे हुए हैं.

धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले सांस लेने में दिक्कत हुई थी जिसके बाद उन्हें जल्दबाजी में हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट पर रखा गया था. डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया था कि उनको सुबह 7.30 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई और परिवार की इच्छा के अनुसार घर पर ही उपचार जारी है. परिवार ने मीडिया से अनावश्यक अफवाहों और अटकलों से बचने की अपील भी की थी.

कैसी है धर्मेंद्र की तबीयत?

धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी मौत संबंधी अफवाहें तेजी से फैलती रहीं. इन खबरों को उनकी पत्नी हेमा मालिनी, बेटे सनी देओल और बेटी ईशा देओल ने गलत बताया है.

ईशा देओल ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उनके पिता स्टेबल हैं और ठीक हो रहे हैं. उन्होंने मीडिया से प्राइवेसी की अपील करते हुए कहा कि झूठी खबरें फैलाने से परिवार को परेशानी होती है. इसी दौरान हेमा मालिनी ने भी मीडिया चैनलों की कड़ी आलोचना की और कहा कि इलाज पर रिस्पॉन्ड कर रहे व्यक्ति के बारे में ऐसी झूठी रिपोर्ट करना गैर जिम्मेदाराना है.

धर्मेंद्र को देखने पहुंचे बॉलीवुड सितारे 

धर्मेंद्र से मिलने और उनका हालचाल जानने के लिए कई सितारे ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे. हेमा मालिनी, सनी देओल और बॉबी देओल तो लगातार उनके साथ थे ही. इसके अलावा सलमान खान, शाहरुख खान और गोविंदा भी उनसे मिलने आए. आमिर खान भी अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ अस्पताल पहुंचे थे. फिल्म इंडस्ट्री में धर्मेंद्र का प्रभाव और लोगों का उनके प्रति प्यार इसी बात से स्पष्ट होता है कि उनकी सेहत की जानकारी के लिए हर कोई चिंतित नजर आया.

घर पर इलाज जारी रहने के बीच परिवार ने उम्मीद जताई है कि धर्मेंद्र जल्द पूरी तरह ठीक हो जाएंगे. डॉक्टरों ने भी कहा है कि वह धीरे धीरे रिकवरी कर रहे हैं. परिवार ने सभी फैंस को धन्यवाद दिया जिन्होंने लगातार दुआएं और शुभकामनाएं भेजीं.