menu-icon
India Daily

बिग बॉस 19: 'तान्या मित्तल से दूर रहो...', घर में घुसते ही अरमान मलिक ने भाई अमाल को क्यों दी ये सलाह

'बिग बॉस 19' में आज का एपिसोड इमोशन्स, ड्रामा और नए समीकरणों से भरपूर होने वाला है. शाम 10 बजे कलर्स टीवी और जियोसिनेमा पर बिग बॉस 19 जरूर देखिएगा, क्योंकि इस बार तो भाई-भाई का प्यार भी गेम चेंजर बनने वाला है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
bigg boss 19
Courtesy: X

'बिग बॉस 19' में फैमिली वीक का रोमांच चरम पर पहुंच गया है. दर्शकों का सबसे पसंदीदा पल आखिरकार आ गया- मशहूर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक की अपने बड़े भाई अरमान मलिक से दिल छू लेने वाली मुलाकात. मेकर्स ने आज जो प्रोमो जारी किया है, उसे देखकर फैंस की आंखें नम हो गईं. जैसे ही अरमान घर में एंट्री लेते हैं, वो अमाल के सुपरहिट गाने 'कौन तुझे' को गाते हुए आते हैं.
 
दोनों भाई एक-दूसरे को गले लगाते हैं और महीनों बाद मिलने की खुशी में भावुक हो जाते हैं. ये पल सच में किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लग रहा. गले मिलने के बाद दोनों भाई दिल खोलकर बातें करते हैं. अरमान ने अमाल की तारीफ करते हुए कहा- 'तू वही है जो तू है. तूने अपने सारे रंग दिखा दिए, बहुत अच्छा खेल रहा है भाई.' लेकिन असली ट्विस्ट तब आया जब बात घर की दोस्तियों और गठजोड़ पर आई.

अरमान मलिक ने भाई अमाल को दी बड़ी सलाह

अरमान ने अमाल को घर के अंदर चल रही पॉलिटिक्स समझाई और एक नाम पर खास तौर से चेतावनी दी – तान्या मित्तल! अरमान ने साफ-साफ कहा- 'तान्या ने मेरे साथ जो बातें कीं, वो मेरे खिलाफ थीं.  वो पूरी कहानी एंटी-अरमान थी. शुरुआत में तुम दोनों की दोस्ती ठीक थी, लेकिन अब जो हो रहा है, वो मुझे बिल्कुल पसंद नहीं. मेरी सलाह है – तान्या से दूर रहो!' अमाल चुपचाप सुनते रहे, लेकिन उनके चेहरे के हाव-भाव बता रहे थे कि भाई की बात उनके दिल तक पहुंच गई है.

फैमिली वीक में अब तक जितने मेंबर्स के परिजन आए हैं, हर बार खेल में नया ट्विस्ट आया है. अब देखना ये है कि अरमान की ये सलाह अमाल के खेल को कैसे बदल देगी. क्या अमाल तान्या से दूरी बना लेंगे? या फिर वो अपना स्टैंड खुद रखेंगे?