menu-icon
India Daily

252 करोड़ के ड्रग्स केस में आया ओरी का नाम, मुंबई पुलिस ने पूछताछ के लिए भेजा समन

मुंबई पुलिस ने ₹252 करोड़ के ड्रग्स केस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को समन जारी किया है. 2022 के हाई प्रोफाइल ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट की जांच तेज होने के बाद यह कार्रवाई सामने आई है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Orry Drugs Case- India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई पुलिस ने ₹252 करोड़ के हाई प्रोफाइल ड्रग्स केस में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी को समन भेज दिया है. ओरी को गुरुवार सुबह 10 बजे घाटकोपर स्थित एंटी नारकोटिक्स सेल के ऑफिस में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान और भी नाम सामने आने की संभावना है और सभी को अलग अलग चरण में समन भेजा जाएगा.

यह कार्रवाई तब सामने आई है जब 2022 के बड़े ड्रग ट्रैफिकिंग रैकेट में जांच अचानक तेज हुई है. इस रैकेट के मुख्य आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख को अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में दुबई से डिपोर्ट किया गया था. इसके बाद 5 नवंबर 2025 को शेख को घाटकोपर ANC की टीम ने कस्टडी में ले लिया था. गिरफ्तारी के बाद शेख ने कई बड़े और चौंकाने वाले दावे किए हैं जिनके बाद पुलिस ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है.

सेलिब्रिटी और राजनीतिक कनेक्शन का दावा

पुलिस सूत्रों के अनुसार सलीम शेख ने पूछताछ में ड्रग सिंडिकेट के कई हाई प्रोफाइल लिंक का दावा किया है. उसने बताया कि भारत और विदेश में आयोजित हाई प्रोफाइल पार्टियों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती थी. इन पार्टियों में कुछ फिल्मी हस्तियों की मौजूदगी की संभावना भी जताई गई है. शुरुआती जांच में एक फिल्ममेकर और एक रैपर का नाम सामने आया है. हालांकि पुलिस ने यह भी साफ किया है कि अभी किसी भी सेलिब्रिटी या पब्लिक फिगर पर कोई चार्ज नहीं लगाया गया है और सभी दावों की पुष्टि की जा रही है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

कई राज्यों में फैला ड्रग नेटवर्क 

अधिकारियों का मानना है कि सलीम शेख महाराष्ट्र गुजरात मध्य प्रदेश राजस्थान और तेलंगाना में फैले एक मल्टी स्टेट ड्रग नेटवर्क का अहम कोऑर्डिनेटर था. पुलिस के अनुसार यह पूरा नेटवर्क ड्रग लॉर्ड सलीम डोला द्वारा संचालित किया जा रहा था जिसके तुर्की में छिपे होने की आशंका है. यह नेटवर्क काफी समय से सक्रिय था और हाई प्रोफाइल ड्रग पार्टियों से लेकर देश के कई हिस्सों में सप्लाई चेन तक फैला हुआ था.

जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि ड्रग प्रोडक्शन चेन के लिए महाराष्ट्र के सांगली में एक केमिकल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का इस्तेमाल किया जाता था. इसे सलीम डोला के करीबी चलाते थे. यह यूनिट ड्रग बनाने के लिए जरूरी केमिकल की सप्लाई करती थी. पुलिस इस यूनिट के सभी डॉक्यूमेंट, लेनदेन और कनेक्शन की जांच कर रही है.