Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के तलाक ने 2025 में खूब सुर्खियां बटोरीं है. दिसंबर 2020 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने मार्च 2025 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया. तलाक और इसके आसपास की अफवाहों, खासकर 60 करोड़ रुपये के गुजारा भत्ते की चर्चा ने सोशल मीडिया और मीडिया में तहलका मचा दिया. हाल ही में, चहल ने एक पॉडकास्ट में अपनी आखिरी बातचीत, तलाक के कारणों, और भावनात्मक प्रभाव के बारे में खुलकर बात की.
पॉडकास्ट में चहल ने खुलासा किया कि उनकी धनश्री के साथ आखिरी बातचीत सितंबर 2024 में हुई थी, जो तलाक के बारे में थी और वकीलों की मौजूदगी में हुई. उन्होंने कहा, 'हो गए होंगे 6-7 महीने, कुछ काम का होगा तो बस उस बारे में बात होती थी. मुझे लगता है कि 18-19 जुलाई के वर्ल्ड कप के बाद यह ठीक से खत्म हो गया.' चहल ने यह भी साफ किया कि उनके बीच कोई कटुता नहीं थी, लेकिन उनका मानना है कि जब कोई रिश्ता खत्म हो जाता है, तो उसे बांधकर रखने की जरूरत नहीं है.
चहल ने बताया कि तलाक का फैसला आपसी सहमति से लिया गया था. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना या अपमान करना नहीं था. हालांकि, उन्होंने एक घटना का जिक्र किया, जिसके कारण उन्होंने तलाक की अंतिम सुनवाई में 'Be Your Own Sugar Daddy' लिखी टी-शर्ट पहनी.
इस टी-शर्ट ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी. चहल ने कहा, 'मुझे ड्रामा नहीं करना था... मैं बस एक संदेश देना चाहता था, और मैंने वो दे दिया. कुछ चीज हुआ था, और मैंने कहा अब संभाल लो... अब मुझे किसी की बात नहीं.' उन्होंने यह भी साफ किया कि उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया, बल्कि सिर्फ अपनी बात रखी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल और धनश्री के बीच मतभेद की एक बड़ी वजह उनके रहने की जगह थी. शादी के बाद दोनों हरियाणा में चहल के माता-पिता के साथ रहने लगे, लेकिन धनश्री मुंबई में बसना चाहती थीं. मनोरंजन पत्रकार विकी लालवानी के हवाले से बताया गया कि यह 'मुंबई-हरियाणा झगड़ा' उनके रिश्ते में तनाव का प्रमुख कारण बना. चहल अपने माता-पिता के साथ हरियाणा में रहना चाहते थे, जबकि धनश्री मुंबई में अपनी करियर की संभावनाओं को देख रही थीं.