menu-icon
India Daily

Dhadak 2 Day1: ओपनिंग डे पर ही मुंह के बल गिरी ‘धड़क 2’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ ही नहीं ‘सैयारा’ के आगे भी हुई ढेर

Dhadak 2 Box Office Report Day 1: धड़क का मोस्ट अवेटेड सिक्वल धड़क 2 सिनेमाघरों में आ चुका है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और पहले दिन भारत में अनुमानित ₹3.35 करोड़ की कमाई की है. विकेंड में इसके और तेज होने की उम्मीद है

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhadak 2 Box Office Report Day 1
Courtesy: Social Media

Dhadak 2 Box Office Report Day 1: बॉलीवुड फिल्म धड़क का मोस्ट अवेटेड सिक्वल धड़क 2 सिनेमाघरों में आ चुका है. सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की और पहले दिन भारत में अनुमानित ₹3.35 करोड़ की कमाई की है. अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2, जिसने ₹6.75 करोड़ की कमाई की थी, से कड़ी टक्कर मिलने के बावजूद, धड़क 2 ने अपनी पकड़ बनाए रखी और विकेंड पर उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म वापस से बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना लेगी.

इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के अनुसार, पहले दिन शुक्रवार, 1 अगस्त को, फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी दर 22.85 प्रतिशत रही. दिन-वार विवरण से पता चला कि शुरुआत धीमी रही, लेकिन दिन भर में इसमें धीरे-धीरे वृद्धि हुई.

बॉक्स ऑफिस पर धड़क 2 की कमाई

धड़क 2 के सुबह के शो में 15.02 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर्ज की, वहीं दोपहर के शो में से 22.29 प्रतिशत रही और शाम के शो में 22.03 प्रतिशत, रात के शो में तेजी देखी गई जो लगभग 32.07 प्रतिशत की थी.

धड़क 2 के बारे में

शाजिया इकबाल की डायरेक्टेड, धड़क 2 जान्हवी कपूर-ईशान खट्टर की फिल्म का सीक्वल नहीं है, बल्कि फैंस की पंसदीदा तमिल फिल्म परियेरुम पेरुमल से प्रेरित एक बिल्कुल नई कहानी है. फिल्म की भावनात्मक गहराई और तीखा विषय एक खास शहरी दर्शक वर्ग को पसंद आ रहा है. 

भोपाल के बैकग्राउंड पर आधारित, यह कहानी एक पिछड़ी जाति के युवक नीलेश (सिद्धांत) की है, जो वकील बनने का सपना देखता है. उसकी महत्वाकांक्षा को जातिवाद और सामाजिक पूर्वाग्रह से लगातार चुनौती मिलती है. आंतरिक भय और बाहरी विरोध से जूझते हुए, नीलेश की जिंदगी तब एक नया मोड़ लेती है जब उसे एक आत्मविश्वासी और आदर्शवादी ब्राह्मण लड़की विदिशा (तृप्ति) से प्यार हो जाता है. जातिगत राजनीति और सामाजिक न्याय की कठोर वास्तविकताओं के बीच उनका अंतर्जातीय प्रेम पनपता है.