रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का ट्रेलर देख दीपिका पादुकोण खुशी से झूमीं, पति की तारीफ में बांधे तारीफों के पुल, जानें क्या कहा?
आज बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस ट्रेलर पर अब एक्टर की वाइफ यानी दीपिका पादुकोण का रिएक्शन भी सामने आ गया है. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा?
रणवीर सिंह स्टारर स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' का ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर छा गया है. ट्रेलर में रणवीर सिंह का खूंखार और इंटेंस ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण और एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पाईं.
दीपिका और प्रियंका ने की तारीफ
रणवीर सिंह की सबसे बड़ी चियरलीडर, उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने ट्रेलर पर प्यार बरसाते हुए कमेंट किया और लिखा, "‘द गिरगिट’ (The Chameleon) वापस आ गया है. दीपिका के इस कमेंट ने रणवीर के अलग-अलग किरदारों को निभाने की क्षमता को बखूबी दर्शाया और इंटरनेट का मूड पूरी तरह से कैप्चर कर लिया.
वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी ट्रेलर पर अपनी तीखी और त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "Woah" इन दोनों अभिनेत्रियों के कमेंट्स ने ट्रेलर के इर्द-गिर्द के उत्साह को और बढ़ा दिया है. दोनों ने रणवीर के ट्रेलर पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
'धुरंधर' के ट्रेलर में क्या है खास?
'धुरंधर' का ट्रेलर पहले फ्रेम से ही एक पकड़ बनाने वाला और डार्क टोन सेट करता है. यह दमदार डायलॉग्स, तीव्र टकराव (इंटेंस कंफ्रंटेशन) और विस्फोटक दृश्यों से भरा हुआ है.
फिल्म की कहानी, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है, सत्ता, बदले और भारत-पाकिस्तान के बीच जटिल संघर्ष को दर्शाती है. ट्रेलर में अर्जुन रामपाल (मेजर इकबाल, ISI) के एक दिल दहला देने वाले मोनोलॉग से शुरू होता है, जो 1971 के युद्ध के बाद भारत को 'हजारों घाव' देने की बात करते हैं. वहीं आर. माधवन (अजय सान्याल, भारतीय इंटेलिजेंस) का किरदार "मुंह तोड़ने के लिए मुट्ठी बंद करना जरूरी है" जैसे दमदार डायलॉग्स बोलता है.
रणवीर सिंह का खौफनाक अवतार, संजय दत्त (एसपी चौधरी असलम) और अक्षय खन्ना (रहमान डकैत) जैसे दमदार कलाकारों के साथ मिलकर फिल्म को इस साल की सबसे बड़ी थ्रिलर बनाने का वादा करता है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 5 दिसंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.