मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई यह स्पाई थ्रिलर अब ऑल टाइम हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना चुकी है. 31 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1207 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इससे यश की ब्लॉकबस्टर 'KGF चैप्टर 2' के लाइफटाइम कलेक्शन (1200 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
'धुरंधर' की यह सफलता इसलिए भी खास है क्योंकि यह सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई फिल्म है. फिर भी इसने शाहरुख खान की 'जवान', प्रभास की 'कल्कि 2898 AD', 'पठान', रणबीर कपूर की 'एनिमल' और सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अब लिस्ट में सिर्फ चार फिल्में आगे हैं - आमिर खान की 'दंगल', एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' और 'आरआरआर', साथ ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2.'
फिल्म की कहानी एक इंडियन स्पाई हमजा अली की है, जो पाकिस्तान में घुसकर टेरर नेटवर्क को खत्म करता है. रणवीर सिंह ने इस रोल में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है. उनके साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे स्टार्स हैं. डायरेक्टर आदित्य धर ने एक्शन, इमोशन और पैट्रियॉटिज्म का परफेक्ट मिक्स दिया है. दर्शकों को फिल्म के हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस और रणवीर की इंटेंस एक्टिंग बहुत पसंद आ रही है.
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा बरकरार है. 31वें दिन भी फिल्म ने भारत में करीब 12.75 करोड़ रुपये कमाए. ओवरसीज से भी अच्छी कमाई आ रही है. कुल मिलाकर वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1207 करोड़ हो चुका है. न्यू ईयर और वीकेंड की वजह से कलेक्शन में और उछाल आने की उम्मीद है. यह रणवीर सिंह की करियर की सबसे बड़ी हिट है. इससे पहले उनकी फिल्में अच्छा बिजनेस करती थीं, लेकिन 'धुरंधर' ने नया रिकॉर्ड बना दिया.
फिल्म ने हिंदी सिनेमा को नई ताकत दी है. सोशल मीडिया पर फैंस रणवीर को बधाई दे रहे है. यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. 'धुरंधर पार्ट 2' भी आने वाली है, जो मार्च 2026 में रिलीज होगी. फैंस को इंतजार है कि सीक्वल और बड़ा धमाका करेगा. फिलहाल 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस की बादशाह बनी हुई है.