हक से धुरंधर तक, जनवरी 2026 में OTT पर होगा धमाकेदार एंटरटेनमेंट
Babli Rautela
05 Jan 2026
दे दे प्यार दे 2
अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर माधवन की यह रोमांटिक कॉमेडी फैमिली ड्रामा और हंसी-मजाक से भरपूर है. पहली फिल्म का सीक्वल थिएटर्स में हिट रहा और अब 9 जनवरी 2026 से Netflix पर उपलब्ध होगा.
फ्रीडम एट मिडनाइट सीजन 2
निखिल आडवाणी की यह हिस्टोरिकल सीरीज आजादी के बाद के भारत की राजनीतिक उथल-पुथल और नेताओं के फैसलों को दिखाती है. सिद्धांत गुप्ता, राजेंद्र चावला और आरिफ जकरिया लीड रोल में हैं. 9 जनवरी 2026 से SonyLIV पर स्ट्रीम करें.
तेरे इश्क में
धनुष और कृति सेनन की यह इंटेंस रोमांटिक ड्रामा प्यार, जुनून और इमोशंस की गहराई दिखाती है. आनंद एल राय डायरेक्टेड फिल्म थिएटर्स में सराही गई. 23 जनवरी 2026 से Netflix पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी.
120 बहादुर
फरहान अख्तर स्टारर यह वॉर ड्रामा 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला लड़ाई पर आधारित है. 120 बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान की कहानी दिल को छू लेगी. 16 जनवरी 2026 से Amazon Prime Video पर उपलब्ध.
हक
यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर यह कोर्टरूम ड्रामा शाह बानो केस से इंस्पायर्ड है. फिल्म में एक महिला की सम्मान और अधिकारों की लड़ाई को बेहद संजीदा तरीके से दिखाया गया है. 2 जनवरी 2026 से Netflix पर स्ट्रीमिंग शुरू.
तस्करी: द स्मगलर्स वेब
इमरान हाशमी की यह क्राइम थ्रिलर सीरीज मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी के नेटवर्क और अंडरकवर ऑपरेशंस की दुनिया में ले जाती है. नीraj पांडे क्रिएटेड इस सीरीज में एक्शन और सस्पेंस का तगड़ा मिश्रण है. 14 जनवरी 2026 से Netflix पर रिलीज.
धुरंधर
रणवीर सिंह की यह स्पाई एक्शन थ्रिलर साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर रही. अक्षय खन्ना, संजय दत्त और आर माधवन के साथ हाई-ऑक्टेन एक्शन और सस्पेंस. 30 जनवरी 2026 से Netflix पर घर बैठे एंजॉय करें.