menu-icon
India Daily

Deepika Chikhalia: रणबीर की 'रामायण' में दीपिका चिखलिया को क्यों नहीं किया गया अप्रोच? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

Deepika Chikhalia: फिल्म 'रामायणम्' की पहली झलक रिलीज हो चुकी है, और इसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में अरुण गोविल दशरथ के किरदार में नजर आएंगे. लेकिन क्या उनकी ऑन-स्क्रीन सीता, दीपिका चिखलिया को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था?

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Deepika Chikhalia
Courtesy: Social Media

Deepika Chikhalia: नितेश तिवारी की महत्वाकांक्षी फिल्म 'रामायणम्' की पहली झलक रिलीज हो चुकी है, और इसने दर्शकों के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी है. रणबीर कपूर, साई पल्लवी, यश और सनी देओल जैसे सितारों से सजी इस फिल्म में अरुण गोविल दशरथ के किरदार में नजर आएंगे. अरुण वही एक्टर हैं, जिन्होंने रामानंद सागर के ऐतिहासिक धारावाहिक 'रामायण' में भगवान राम का रोल निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी. लेकिन क्या उनकी ऑन-स्क्रीन सीता, दीपिका चिखलिया को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया था? हाल ही में दीपिका ने इस सवाल का जवाब देकर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है.

मीडिया के साथ बातचीत में दीपिका चिखलिया ने साफ किया कि उन्हें नितेश तिवारी की 'रामायणम्' के लिए कभी संपर्क नहीं किया गया. उन्होंने कहा, 'मुझे कभी ऑफर नहीं मिला था. मेरे ख्याल से उन्होंने मुझसे इस बारे में बात करने की सोची भी नहीं होगी.' दीपिका ने यह भी बताया कि वह पहले ही रामानंद सागर के 'रामायण' में सीता का किरदार निभा चुकी हैं, और उनके लिए इस महाकाव्य को दोबारा किसी अन्य रूप में जीना उचित नहीं होगा.

'रामायण' में दोबारा काम नहीं करना चाहतीं दीपिका

दीपिका ने अपने दिल की बात साझा करते हुए कहा, 'एक बार मैंने सीता का रोल प्ले कर लिया. इसलिए मुझे नहीं लगता मैं 'रामायण' में कोई और किरदार कभी भी निभा सकती हूं. ये कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं श्योर नहीं हूं. अगर मुझे महाभारत या शिव पुराण में कुछ करने का मौका मिला, तो मैं उसके बारे में फिर भी सोच सकती हूं. लेकिन 'रामायणम्' फिल्म में काम करने को नहीं सोच सकती.' उनका ये रिएक्शन दर्शाता है कि वह अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को लेकर कितनी संवेदनशील हैं और इसे फिर से दोहराने से बचना चाहती हैं.

सीता के किरदार ने बनाया अमर

1987 में रामानंद सागर के 'रामायण' में दीपिका चिखलिया ने सीता माता का किरदार इतनी शिद्दत और खूबसूरती से निभाया था कि वह आज भी लोगों के दिलों में 'सीता मां' के रूप में बसी हैं. लोग उनकी पूजा करते हैं, उनके पैर छूते हैं और उन्हें अपार सम्मान देते हैं. दीपिका इस प्यार के लिए आभारी हैं. उन्होंने कहा कि दशकों बीत जाने के बाद भी दर्शकों का उनके प्रति प्रेम और श्रद्धा कम नहीं हुई है. यह उनके लिए गर्व और भावनात्मक अनुभव का विषय है.

नितेश तिवारी की 'रामायणम्' में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में हैं, जबकि साउथ की मशहूर एक्ट्रेस साई पल्लव सीता माता का किरदार निभा रही हैं. कन्नड़ सुपरस्टार यश रावण की भूमिका में दमदार अवतार में दिखेंगे, और सनी देओल हनुमान के किरदार में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. अरुण गोविल का राजा दशरथ के रूप में शामिल होना इस फिल्म को और खास बनाता है. यह फिल्म अगले साल दीवाली 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.