Coolie Vs War 2: शुरू हुई रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' की प्रीमियर एडवांस बुकिंग, जानें किसने मारी बाजी?

'कुली' और ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं. यह साल का सबसे बड़ा सिनेमाई मुकाबला माना जा रहा है. अमेरिका में दोनों फिल्मों की प्रीमियर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों का उत्साह चरम पर है. आइए जानते हैं कि इस रेस में कौन आगे चल रहा है.

social media
Antima Pal

Coolie Vs War 2 USA Premiere Advance Booking: भारतीय सिनेमा के दो बड़े धमाके रजनीकांत की तमिल गैंगस्टर ड्रामा 'कुली' और ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर की स्पाई थ्रिलर 'वॉर 2' 14 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर टकराने के लिए तैयार हैं. यह साल का सबसे बड़ा सिनेमाई मुकाबला माना जा रहा है. अमेरिका में दोनों फिल्मों की प्रीमियर एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और दर्शकों का उत्साह चरम पर है. आइए जानते हैं कि इस रेस में कौन आगे चल रहा है.

शुरू हुई 'कुली' और 'वॉर 2' की प्रीमियर एडवांस बुकिंग

'कुली' की बात करें तो रजनीकांत की इस फिल्म ने अमेरिका में धमाल मचा दिया है. लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार 'कुली' ने उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर शोज के लिए 1.06 मिलियन डॉलर (लगभग 9.25 करोड़ रुपये) की एडवांस बुकिंग कर ली है. यह फिल्म 430 जगहों पर 1147 शोज के साथ रिलीज होगी. रजनीकांत का स्टारडम और लोकेश कनगराज का निर्देशन इस फिल्म को तमिल दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय बना रहा है. खासकर तमिल डायस्पोरा में फिल्म को लेकर गजब का उत्साह है. फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन, श्रुति हासन और सत्यराज जैसे सितारे भी हैं, जो इसे पैन-इंडिया अपील दे रहे हैं.
 

दूसरी ओर 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की तिकड़ी दर्शकों को लुभा रही है. यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा, यह फिल्म 582 जगहों पर 1585 शोज के साथ रिलीज होगी. हालांकि इसकी एडवांस बुकिंग अभी 178,000 डॉलर (लगभग 1.55 करोड़ रुपये) पर है, जो 'कुली' से काफी पीछे है. फिर भी ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ऋतिक और जूनियर एनटीआर की स्टार पावर के दम पर यह फिल्म रिलीज के करीब आते ही रफ्तार पकड़ेगी.

'वॉर 2' को लेकर हिंदी और तेलुगु दर्शकों के बीच ज्यादा क्रेज

यह मुकाबला रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों फिल्में अलग-अलग दर्शक वर्ग को आकर्षित कर रही हैं. 'कुली' तमिल और दक्षिण भारतीय बाजार में मजबूत है, जबकि 'वॉर 2' हिंदी और तेलुगु दर्शकों के बीच लोकप्रियता बटोर रही है. अगले कुछ दिनों में और पता चलेगा कि इस रेस में कौन अपना रिकॉर्ड बनाएगा.