FIR Against Badshah: रैपर बादशाह के 'वेलवेट फ्लो' गाने पर मचा बवाल, पंजाब में धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज
मशहूर रैपर बादशाह के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है. यह मामला उनके हालिया गाने ‘वेलवेट फ्लो’ के कारण उपजा, जिस पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है.

Rapper Badshah booked in Batala: पंजाब के बटाला में मशहूर रैपर बादशाह के खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है. यह मामला उनके हालिया गाने ‘वेलवेट फ्लो’ के कारण उपजा, जिस पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. ईसाई समुदाय के लोगों ने गाने को बैन करने की मांग उठाई है.
बटाला के किला लाल सिंह थाना क्षेत्र में यह शिकायत इमानुएल मसीह ने दर्ज कराई, जो ‘ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी’ के प्रतिनिधि हैं. शिकायत में कहा गया कि गाने में ‘चर्च’ और ‘बाइबल’ जैसे पवित्र शब्दों का आपत्तिजनक उपयोग किया गया, जो ईसाई धर्म का अपमान है. थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह ने बताया की, “रैपर बादशाह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.' उन्होंने बताया कि FIR मंगलवार को दर्ज करने के बाद जांच शुरू हो चुकी है.
बटाला में विरोध प्रदर्शन
मंगलवार को गुरदासपुर के बटाला में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे और रैपर बादशाह के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने ‘वेलवेट फ्लो’ गाने पर तत्काल बैन लगाने और रैपर से सार्वजनिक माफी की मांग की है.
बादशाह की चुप्पी, जांच जारी
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई सबूतों और शिकायत के आधार पर की जाएगी. अभी तक बादशाह या उनकी टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
कौन हैं बादशाह?
रैपर बादशाह का जन्म 19 नवंबर 1985 को नई दिल्ली में हुआ, भारतीय हिप-हॉप और बॉलीवुड संगीत में एक बड़ा नाम हैं. उनकी लोकप्रियता, खासकर युवाओं में, उनके गानों को हिट बनाती है. हाल ही में हनी सिंह के साथ विवादों के चलते वे सुर्ख़ियों में आये थे.