कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे गोला ने गणेश चतुर्थी पर रिपोर्टर ये मांग लिया 'गिफ्ट', वीडियो में देखें मीडिया का रिएक्शन
Bharti Singh Son Video: कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान पैपराजी से चॉकलेट मांगते दिखाई दे रहे हैं. ये प्यारा वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, और फैंस उनकी चुलबुली अदाओं और क्यूटनेस के दीवाने हो गए हैं.
Bharti Singh Son Video: कॉमेडियन भारती सिंह के बेटे लक्ष्य उर्फ गोला अपनी क्यूटनेस की वजह से सोशल मीडिया और पैपराजी के बीच छाया रहता है. इस बीच गणेश चतुर्थी समारोह के दौरान पैपराजी से चॉकलेट मांगकर एक अनोखा नन्हा-मुन्ना सा कदम उठाया. जिसका प्यारा वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, और फैंस उनकी चुलबुली अदाओं और क्यूटनेस के दीवाने हो गए हैं.
भारती सिंह अपने पति हर्ष लिम्बाचिया और बेटे गोला के साथ गणेश चतुर्थी मनाने के लिए निकलती दिखाईं दीं. परिवार के साथ इस आउटिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, लेकिन एक खास क्लिप ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.
गोला ने मीडिया से मांगी चॉकलेट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में, हर्ष समारोह को कैद करने के लिए इकट्ठा हुए फोटोग्राफरों से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक मजेदार पल में, जब रिपोर्टर ने छोटे गोला से गणेश चतुर्थी समारोह के बारे में पूछा, तो उन्होंने माइक पकड़ लिया और अपनी प्यारी सी मांग - 'चॉकलेट', से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
'मेरे को चॉकलेट चाहिए', गोला ने कहा. इसके बाद, हर्ष 'अब्बी' कहते हुए जोर-जोर से हंस पड़े. गोला की इस मांग पर फोटोग्राफर भी हंसने से खुद को नहीं रोक पाए.
वायरल वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स इस प्यारे से पल को देखकर तृप्त नहीं हो पाए और गोला की क्यूटनेस की तारीफ करने के लिए कमेंट सेक्शन में उमड़ पड़े. एक ने लिखा, 'वह वाकई बहुत प्यारे हैं... मैंने अब तक देखा इकलौता स्टार किड जो बचपन में भी बच्चों जैसा दिखता है,' जबकि दूसरे ने लिखा, 'नए मीम्स लोड हो रहे हैं.' तीसरे ने लिखा, 'गोला बहुत अच्छा है.' किसी ने लिखा, 'सीधी बात नहीं बकवास'. एक और ने लिखा, 'कठोर हो तो ऐसा कहो कि 'अबे ई नहीं बोलना चाहिए था'.' किसी ने लिखा, 'उसे चॉकलेट दे दो यार.' एक और ने लिखा, 'असली शिनचैन.'
और पढ़ें
- 'स्पेशल 26' स्टाइल में CBI ऑफिसर बनकर डॉक्टर के घर में मारी रेड, वीडियो में देखें कैश नहीं मिलने पर क्या किया?
- Guru Randhawa Song: 'छोटी स्कर्ट में छात्रा का टीचर संग रोमांस', गुरु रंधावा के गाने 'अजूल' पर हुआ बवाल तो सिंगर ने किया ये काम
- आखिर कैसे पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्ते में आई दरार? ये हैं 5 कारण