कौन हैं केविन वॉर्श? जिन्हें ट्रंप बना सकते हैं फेडरल रिजर्व बैंक का नया चेयरमैन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेड चेयर के लिए केविन वॉर्श के नाम पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं. इस संभावना ने बाजारों में हलचल बढ़ा दी है और डॉलर तथा मौद्रिक नीति पर नजरें टिकी हैं.
नई दिल्ली: अमेरिका की मौद्रिक नीति को दिशा देने वाले फेडरल रिजर्व के अगले चेयरमैन को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मौजूदा चेयर जेरोम पॉवेल की जगह पूर्व फेड गवर्नर केविन वॉर्श को नामित करने की तैयारी में हैं. इस संभावित बदलाव से वित्तीय बाजार में हलचल तेज हो गई है. निवेशक यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि इसका अमेरिकी डॉलर, ब्याज दरों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर क्या असर पड़ेगा.
हाल के दिनों में केविन वॉर्श का नाम प्रेडिक्शन मार्केट में तेजी से उभरा है. पॉलीमार्केट पर उनके फेड चेयर बनने की संभावना 93 प्रतिशत तक पहुंच गई है. यह उछाल तब आया जब सप्ताह की शुरुआत में यह आंकड़ा सिर्फ 32 प्रतिशत था. पहले ब्लैकरॉक के वरिष्ठ अधिकारी रिक रीडर सबसे आगे माने जा रहे थे. इस बदलाव ने निवेशकों का ध्यान पूरी तरह वॉर्श पर केंद्रित कर दिया है.
केविन वॉर्श का फेड और वॉल स्ट्रीट अनुभव
केविन वॉर्श ने 2006 से 2011 तक फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सेवा दी. राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश द्वारा नियुक्त वॉर्श अमेरिकी इतिहास के सबसे कम उम्र के फेड गवर्नर बने थे. इससे पहले उन्होंने मॉर्गन स्टेनली में मर्जर और एक्विजिशन विभाग में काम किया. इसके अलावा वे व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी भी रह चुके हैं.
अकादमिक और कॉरपोरेट भूमिकाएं
फेड से अलग होने के बाद वॉर्श अकादमिक और कॉरपोरेट जगत में सक्रिय रहे. वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के हूवर इंस्टीट्यूशन में इकोनॉमिक्स के शेपर्ड फैमिली डिस्टिंग्विश्ड विजिटिंग फेलो हैं. साथ ही स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस में विजिटिंग स्कॉलर के रूप में पढ़ाते हैं. वे कई निजी और सार्वजनिक कंपनियों को सलाह देते हैं और यूनाइटेड पार्सल सर्विस के बोर्ड के सदस्य भी हैं.
मौद्रिक नीति पर वॉर्श का रुख
विश्लेषकों के अनुसार, केविन वॉर्श को बाजार के लिए अपेक्षाकृत अनुकूल उम्मीदवार माना जाता है. ING के विश्लेषकों का कहना है कि उनका नामांकन अमेरिकी डॉलर को स्थिरता दे सकता है. वॉर्श को आम तौर पर हॉकिश विचारों वाला माना जाता है, खासकर फेड की बैलेंस शीट कम करने के मामले में. हालांकि, इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान उन्होंने अपेक्षाकृत संतुलित और डोविश रुख दिखाया है.
ट्रंप से संबंध और शॉर्टलिस्ट में वापसी
केविन वॉर्श के डोनाल्ड ट्रंप के साथ लंबे समय से संबंध रहे हैं. वॉल स्ट्रीट और वाशिंगटन में उनके मजबूत संपर्क माने जाते हैं. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस पद के लिए चार नामों पर विचार हुआ, जिनमें वॉर्श प्रमुख हैं. 2017 में भी वे अंतिम दावेदारों में थे. इस बार शॉर्टलिस्ट में वापसी उन्हें ट्रंप के दौर में लगातार दूसरी बार फेड चेयर की दौड़ में अहम बनाती है.