यूपी के विधायक का भौकाल, रोका मंत्री का काफिला और जमकर काटा बवाल; सामने आया वीडियो

महोबा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के दौरे पर बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने समर्थकों और ग्राम प्रधानों के साथ विरोध किया. जल संकट और खराब सड़कों को लेकर तीखी बहस हुई, धक्कामुक्की के बाद दोनों डीएम कार्यालय पहुंचे जहां बैठक हुई.

X/@IndiatvRishi
Kanhaiya Kumar Jha

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम में BJP विधायक ब्रजभूषण राजपूत की उनसे तीखी नोकझोंक हो गई. गांवों में जल संकट और खराब सड़कों को लेकर नाराज विधायक व उनके समर्थकों ने मंत्री के खिलाफ नारेबाजी की, जिसके बाद बहस तेज हो गई और धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई. बाद में दोनों डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां ग्राम प्रधानों के साथ बैठक हुई.

 

महोबा जिले में राजनीतिक माहौल उस वक्त गरमा गया, जब जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के ही चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके सैकड़ों समर्थकों ने खुलकर विरोध जताया. गांवों में पानी की कमी और जल जीवन मिशन के काम से बिगड़ी सड़कों को लेकर गुस्सा भड़क उठा. बीच रास्ते काफिला रोका गया, नारेबाजी हुई और धक्कामुक्की तक की नौबत आ गई.

मंत्री के काफिले को विधायक ने समर्थकों संग घेरा

शुक्रवार को मंत्री जब महोबा पहुंचे तो विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने करीब सौ ग्राम प्रधानों के साथ रामश्री महाविद्यालय के पास उनका रास्ता रोक लिया. विधायक ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया लेकिन महीनों बाद भी मरम्मत नहीं हुई. ग्रामीणों को रोज पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है. 

मंत्री के काफिले के सामने विधायक और समर्थक एकजुट हो गए. जल्द ही बहस तेज हो गई. समर्थकों ने नारे लगाए और मंत्री से सीधे सवाल किए. पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन विधायक के कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई. मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थिति बेकाबू दिखने लगी.

मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शांत रहने की कोशिश की लेकिन विधायक का गुस्सा कम नहीं हुआ. दोनों तरफ से तीखी बातें हुईं. कुछ देर तक धक्का-मुक्की भी चली. आसपास खड़े लोग और ग्राम प्रधान भी इस विवाद में शामिल हो गए. आखिरकार मंत्री ने खुद विधायक को साथ लेकर स्थिति संभालने का फैसला किया.

डीएम कार्यालय में हुई बैठक

विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक ब्रजभूषण राजपूत को अपने साथ डीएम कार्यालय ले गए. वहां सभी ग्राम प्रधानों को बुलाकर लंबी बैठक हुई. विधायक ने फिर से पानी की किल्लत और सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठाया. प्रशासन ने समस्या सुधारने का आश्वासन दिया लेकिन राजनीतिक हलचल अब भी जारी है.