प्रभास की 'द राजा साब' OTT पर इस तारीख को देगी दस्तक? जानें कब और कहां देख सकेंगे ये फिल्म

प्रभास की 'द राजा साब' अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है. फैंस जो इस फिल्म को घर बैठकर देखना चाहते थे अब उनका इंतजार खत्म हो गया है.

x
Antima Pal

मुंबई: प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' थिएटर्स में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, लेकिन अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों से जुड़ने की तैयारी में है. फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज 9 जनवरी 2026 को संक्रांति के मौके पर हुई थी, जो एक हॉरर-कॉमेडी फैंटसी थी. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 6 फरवरी 2026 को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग शुरू करेगी.

प्रभास की 'द राजा साब' OTT पर इस तारीख को देगी दस्तक?

जियो हॉटस्टार ने फिल्म के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं और यह सभी प्रमुख भाषाओं में एक्सक्लूसिव स्ट्रीमिंग पार्टनर बनी है. फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में उपलब्ध होगी, जबकि हिंदी वर्जन के बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 28 दिनों के थिएट्रिकल विंडो के बाद यह ओटीटी पर आ रही है, जो फिल्म इंडस्ट्री में सामान्य प्रक्रिया है. हालांकि ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स ने 6 फरवरी की तारीख कन्फर्म की है.

भारत में कुल नेट कलेक्शन लगभग 144.93 करोड़ रुपये रहा

फिल्म को डायरेक्टर मारुथी ने बनाया है और इसमें प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, संजय दत्त, बोमन ईरानी जैसे कलाकार हैं. यह हाई-बजट प्रोजेक्ट थी, जिसकी लागत 400 करोड़ के आसपास बताई जा रही है. लेकिन थिएटर्स में इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार रिलीज के 21वें दिन फिल्म ने महज 35 लाख रुपये कमाए और भारत में कुल नेट कलेक्शन लगभग 144.93 करोड़ रुपये रहा.

फिल्म की कहानी हॉरर, फैंटसी और कॉमेडी का मिश्रण

वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 206-207 करोड़ के आसपास पहुंचा, जो बजट की तुलना में बहुत कम है. फिल्म की कहानी हॉरर, फैंटसी और कॉमेडी का मिश्रण है, जिसमें प्रभास एक स्टाइलिश किरदार में नजर आए. शुरुआती दिनों में अच्छी ओपनिंग मिली थी, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ और रिव्यूज ने इसे प्रभावित किया. अब ओटीटी पर आने से घर बैठे दर्शक इसे देख सकेंगे. कई फैंस इसे दूसरा मौका मान रहे हैं, क्योंकि थिएटर्स में मिस करने वालों के लिए यह अच्छा विकल्प होगा. प्रभास के फैंस के लिए यह साल मिश्रित रहा है, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी बनी हुई है.