Chunky Pandey Birthday: बॉलीवुड के पसंदीदा एक्टर में से एक चंकी पांडे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का असली नाम सुयश शरद पांडे है. वे चंद्रकांत पांडे के नाम से भी पहचाने जाते हैं. उनका निकनेम ‘चंकी’ उनकी नैनी हीरा ने दिया था क्योंकि बचपन में वे गोल-मटोल और बेहद चंचल थे. फिल्म मेकर पहलाज निहलानी को उनके नाम ‘चंकी’ और ‘सुयश’ दोनों ही अलग लगे और उन्होंने नाम बदलने की सलाह दी. लेकिन चंकी ने वही नाम बनाए रखा और इसी नाम से उन्होंने शोहरत पाई.
बता दें की कम ही लोग जानते हैं कि एक्टिंग से पहले चंकी पांडे दो रॉक बैंड से जुड़े थे. जिसमें पहला बैंड था क्रॉसवाइंड्स और दूसरा था इलेक्ट्रिक प्लांट. बाद में यह दिल्ली-बेस्ड बैंड क्रॉसवाइंड्स के साथ मर्ज हो गया. चंकी ने इस इलेक्ट्रिक प्लांट के साथ मशहूर इंग्लिश बैंड डायर स्ट्रेट्स का गाना 'Sultans of Swing' भी कवर किया था.
चंकी पांडे सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि बिज़नेसमैन भी हैं. वे ‘बॉलीवुड इलेक्ट्रिक’ नाम की इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक हैं, जो स्टेज शो आयोजित करती है. इसके अलावा, साल 2009 में उन्होंने मुंबई में ‘एल्बो रूम’ नाम का रेस्टोरेंट शुरू किया, जो अपने शानदार इंटीरियर, लाइव म्यूजिक और बारबेक्यू नाइट्स के लिए काफी मशहूर है.
चंकी ने अपना एक्टिंग डेब्यू 1987 की फिल्म ‘आग ही आग’ से किया था, जिसमें उन्होंने विजय सिंह का किरदार निभाया. इसके बाद वे कई फिल्मों में नजर आए, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें बॉलीवुड में अच्छे ऑफर कम मिलने लगे.
जब हिंदी सिनेमा में उनका करियर धीमा पड़ने लगा, तो उन्होंने बांग्लादेशी फिल्म इंडस्ट्री की ओर रुख किया. वहां उन्होंने लगभग 5 साल तक काम किया और सुपरस्टार का दर्जा पाया. इस दौरान उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और बांग्लादेशी दर्शकों के बीच बेहद काफी नाम और फेम कमाया.
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाउसफुल’ ने चंकी पांडे के करियर को नई उड़ान दी. इस फिल्म में उन्होंने ‘आखिरी पास्ता’ का किरदार निभाया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और मजेदार डायलॉग डिलीवरी ने इस रोल को आइकोनिक बना दिया. आज भी दर्शक उन्हें इस किरदार के लिए याद करते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘आखिरी पास्ता’ उनके लिए शानदार कमबैक साबित हुआ.