menu-icon
India Daily

Gold Silver Rate Today 26 September 2025: नवरात्रि पर गिरे सोने के दाम, चांदी 1.40 लाख पार! देखें आपके शहर में क्या है दाम

Gold Silver Rate Today 26 September 2025: 26 सितंबर 2025 को भारतीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट जबकि चांदी में तेजी दर्ज की गई. IBJA और MCX के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट सोना 1,13,349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि चांदी 1,37,040 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Gold-Silver Price Today
Courtesy: Social Media

Gold Silver Rate Today 26 September 2025: नवरात्रि के मौके पर सोना-चांदी की कीमतों में लगातार हलचल देखी जा रही है. शुक्रवार को इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, सोने की कीमत में गिरावट आई जबकि चांदी की कीमत नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. IBJA के अनुसार, सुबह तक 24 कैरेट सोना 1,13,349 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया. वहीं चांदी की कीमत बढ़कर 1,37,040 रुपये प्रति किलो हो गई.

अखिल भारतीय सर्राफा संघ (AISC) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में चांदी ने नया शिखर छुआ. यहां चांदी 1.40 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट सोना गिरकर 1,17,370 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) पर आ गया है. पिछले कारोबारी दिन सोना 1,18,000 रुपये प्रति 10 ग्राम था. यानी एक दिन में सोना 630 रुपये सस्ता हो गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कारोबार

वायदा बाजार में भी सोने की कीमत में गिरावट देखी गई है. अक्टूबर आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट में सोना 125 रुपये टूटकर 1,12,430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा. दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 147 रुपये फिसलकर 1,13,500 रुपये रही. इसके उलट, चांदी के वायदा अनुबंधों में तेजी रही. दिसंबर डिलीवरी वाली चांदी 124 रुपये चढ़कर 1,34,841 रुपये प्रति किलो रही. मार्च 2026 की डिलीवरी वाली चांदी 147 रुपये की बढ़त के साथ 1,35,563 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई.

अलग-अलग कैरेट सोने की कीमतें

IBJA के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह सोने के अलग-अलग कैरेट रेट इस प्रकार रहे:

  •  24 कैरेट सोना: ₹1,13,349 प्रति 10 ग्राम
  •  23 कैरेट सोना: ₹1,12,895 प्रति 10 ग्राम
  •  22 कैरेट सोना: ₹1,03,828 प्रति 10 ग्राम
  •  18 कैरेट सोना: ₹85,012 प्रति 10 ग्राम
  •  14 कैरेट सोना: ₹66,309 प्रति 10 ग्राम

 चांदी 999 शुद्धता: ₹1,37,040 प्रति किलो

पिछले दिन का रुख

गुरुवार को सोने और चांदी में बड़ा उतार-चढ़ाव दर्ज हुआ था. दिल्ली में 24 कैरेट सोना 630 रुपये गिरकर 1,17,370 रुपये पर बंद हुआ. 99.5% शुद्धता वाला सोना 700 रुपये टूटकर 1,16,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, चांदी 1,000 रुपये की छलांग लगाकर 1,40,000 रुपये प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई.