menu-icon
India Daily

'बीफ खाने वाला भगवान राम बनेगा...', रणबीर कपूर की ‘रामायण’ कास्टिंग पर उठे सवाल, इस सिंगर ने कराया ट्रोलर्स का मुंह बंद

Chinmayi Defends Ranbir Kapoor: नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में भगवान राम का रोल निभाने वाले रणबीर कपूर का समर्थन करते हुए ट्रोल्स को कड़ा जवाब दिया है. रणबीर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद तब भड़का जब कुछ यूजर्स ने उनके पुराने इंटरव्यू का हवाला देते हुए उन्हें ‘बीफ-ईटर’ कहकर ट्रोल किया. 

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chinmayi Defends Ranbir Kapoor
Courtesy: Social Media

Chinmayi Defends Ranbir Kapoor: सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म रामायण में भगवान राम का रोल निभाने वाले रणबीर कपूर का समर्थन करते हुए ट्रोल्स को कड़ा जवाब दिया है. रणबीर की कास्टिंग को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद तब भड़का जब कुछ यूजर्स ने उनके पुराने इंटरव्यू का हवाला देते हुए उन्हें ‘बीफ-ईटर’ कहकर ट्रोल किया. 

3 जुलाई को रामायण की पहली झलक रिलीज होने के बाद, जिसमें रणबीर कपूर (भगवान राम), साई पल्लवी (सीता), यश (रावण), और रवि दुबे (लक्ष्मण) नजर आए, कुछ यूजर्स ने रणबीर के बीफ खाने वाले बयान को उछाला. एक एक्स पोस्ट में लिखा गया, 'बीफ खाने वाला अब भगवान राम की भूमिका निभाएगा! 🤦 बॉलीवुड में क्या गड़बड़ है?' इस पोस्ट के साथ रणबीर और साई पल्लवी की सेट तस्वीरें थीं. 

चिन्मयी का करारा जवाब

चिन्मयी ने इस ट्रोलर का जवाब देते हुए पाखंड पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, 'भगवान के नाम का इस्तेमाल करने वाला एक बाबाजी बलात्कारी हो सकता है और भक्त भारत में वोट पाने के लिए उसे पैरोल मिलती रह सकती है - लेकिन कोई क्या खाता है यह एक बड़ी समस्या है.' जब एक यूजर ने उनसे सवाल किया कि एक गलत चीज दूसरी को कैसे सही ठहरा सकती है, तो चिन्मयी ने जवाब दिया, 'अच्छा. तो कोई व्यक्ति जो कोई भूमिका निभा रहा है वह आपके बीच वोट के लिए प्रमोशन करने वाले बलात्कारी के समान ही ‘बुरा’ है. आप राम रहीम को अपना स्थानीय सांसद बनाने और व्यक्तिगत रूप से आपके घर आने के हकदार हैं.' 

रामायण की पहली झलक ने फैंस में उत्साह भर दिया है. वीडियो में रणबीर और यश के शानदार लुक ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा. फिल्म में सनी देओल (हनुमान), लारा दत्ता (कैकेयी), रकुल प्रीत सिंह (सूर्पनखा), और काजल अग्रवाल (मंदोदरी) जैसे सितारे भी हैं. नमित मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह महाकाव्य दो भागों में रिलीज होगी - पहला भाग दिवाली 2026 और दूसरा भाग दिवाली 2027 में.

चिन्मयी की टिप्पणी ने छेड़ी बहस

चिन्मयी की टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तीखी बहस छेड़ दी. कुछ ने उनकी बेबाकी की तारीफ की, जबकि कुछ रणबीर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं. फिर भी, रामायण अपनी भव्य प्रस्तुति और स्टारकास्ट के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक बनी हुई है.