menu-icon
India Daily

Metro...In Dino Collection Day 2: दूसरे दिन कैसी रही 'मेट्रो...इन डिनो' की कमाई? मिला विकेंड का फायदा, कमाए इतने करोड़

Metro...In Dino Box Office Collection Day 2: फिल्म मेट्रो...इन डिनो ने अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग दोगुना उछाल दर्ज किया है. 4 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म, जो 2007 की क्लासिक लाइफ इन ए मेट्रो की आध्यात्मिक सीक्वल है, ने शनिवार को ₹6.25 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसका कुल कलेक्शन ₹9.75 करोड़ तक पहुंच गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Metro...In Dino Box Office Collection Day 2
Courtesy: Social Media

Metro...In Dino Box Office Collection Day 2: अनुराग बसु की हालिया रिलीज फिल्म मेट्रो...इन डिनो ने अपने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग दोगुना उछाल दर्ज किया है. 4 जुलाई, 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म, जो 2007 की क्लासिक लाइफ इन ए मेट्रो की आध्यात्मिक सीक्वल है, ने शनिवार को ₹6.25 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसका कुल कलेक्शन ₹9.75 करोड़ तक पहुंच गया. यह फिल्म अपने भावनात्मक कहानी और शानदार स्टारकास्ट के साथ दर्शकों का दिल जीत रही है.

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिलक के अनुसार, मेट्रो...इन डिनो ने पहले दिन ₹3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. शनिवार को फिल्म ने 27% की थिएटर ऑक्यूपेंसी के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें शाम के शो में 38.95% की सबसे अधिक ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई. चेन्नई में 69%, बेंगलुरु में 52.67%, और हैदराबाद में 39.67% ऑक्यूपेंसी के साथ दक्षिणी शहरों में फिल्म को खासा पसंद किया गया.

मेट्रो...इन डिनो फिल्म की कहानी

मेट्रो...इन डिनो आधुनिक शहरी जीवन में प्यार, रिश्तों और भावनात्मक जटिलताओं की कहानियों को बयान करती है. फिल्म में चार जोड़ों की कहानियां हैं, जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ जैसे शहरों में सेट हैं. इसमें आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल, फातिमा सना शेख, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे सितारे शामिल हैं. प्रीतम का संगीत फिल्म की आत्मा को और गहराई देता है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से बांधे रखता है.

फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली, लेकिन ज्यादातर अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. हालांकि, शुरुआती तीस मिनट में कहानी थोड़ी बिखरी हुई लगती है, लेकिन जल्द ही यह अपनी लय पकड़ लेती है और दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ लेती है.

बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियां

मेट्रो...इन डिनो को जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ और सितारे जमीन पर जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है. ₹100 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म को ब्रेक-ईवन के लिए मजबूत वीकेंड प्रदर्शन और सकारात्मक वर्ड-ऑफ-माउथ की जरूरत है. एक्सपर्ट का मानना है कि शहरी दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता इसे आगे ले जा सकती है.