menu-icon
India Daily

Chhaava OTT Release: घर बैठकर देखें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म, फटाफट जान लें ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी 'छावा'?

विक्की कौशल इन दिनों अपनी 'छावा' को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को विक्की की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. साथ ही फिल्म ने रिलीज के बाद से ही छप्परफाड़ कमाई करनी भी शुरू कर दी है. लेकिन अगर आप भी 'छावा' के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Chhaava OTT Release
Courtesy: social media

Chhaava OTT Release: विक्की कौशल इन दिनों अपनी 'छावा' को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. दर्शकों को विक्की की एक्टिंग काफी पसंद आ रही है. साथ ही फिल्म ने रिलीज के बाद से ही छप्परफाड़ कमाई करनी भी शुरू कर दी है. लेकिन अगर आप भी 'छावा' के ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि आखिर फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है.

घर बैठकर देखें विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म

14 फरवरी को रिलीज़ हुई छावा में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना हैं. विक्की कौशल ने मराठा राजा संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अभिनीत 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित, ऐतिहासिक महाकाव्य मराठा राजा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. 

फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है, जिसने पिछले साल शानदार परफॉर्म किया था. साल 2024 में, मैडॉक फिल्म्स ने बॉक्स ऑफिस पर 1,300 करोड़ कमाए. प्रोडक्शन हाउस को सफलता 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' जैसी फिल्मों से मिली. विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है जबकि रश्मिका मंदाना ने महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है. अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब की भूमिका निभाई है. अन्य कलाकारों में दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा शामिल हैं.

130 करोड़ के बजट में बनी फिल्म 'छावा'

कथित तौर पर 130 करोड़ के बजट से बनी 'छावा' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी. सैकनिल्क के अनुसार, इसने 31 करोड़ का कलेक्शन किया. यह विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है. बॉलीवुड अभिनेता की सबसे सफल फिल्म, यूआरआई द सर्जिकल स्ट्राइक ने 8.2 करोड़ की ओपनिंग ली थी. हालांकि रश्मिका मंदाना को अतीत में कुछ बड़ी ओपनिंग मिली थीं. पुष्पा: द रूल ने 196.4 करोड़ के साथ ओपनिंग की, पहले दिन 12.8 करोड़ के साथ. एनिमल ने 66.27 करोड़ के साथ ओपनिंग की, जबकि पुष्पा: द राइज़ ने छावा की तरह ही 31.04 करोड़ की ओपनिंग की.

'छावा' ओटीटी पर कब होगी रिलीज

ओटीटीप्ले के अनुसार छावा का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होगा. हालांकि सटीक रिलीज़ डेट की घोषणा नहीं की गई है. आमतौर पर फिल्में थिएटर में डेब्यू के 45 से 60 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाती हैं. पुष्पा 2, 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, 30 जनवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ओटीटी पर रिलीज 56 दिन बाद हुई.

45 से 60 दिन बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है फिल्में

'स्त्री 2' को 15 अगस्त, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था. इसे 27 सितंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, जबकि थिएटर में रिलीज़ होने के लगभग कुछ महीने बाद इसे 10 अक्टूबर को सभी दर्शकों के लिए रिलीज किया गया था.