menu-icon
India Daily

Actress Buys Villa: पति से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने ऑनलाइन कपड़े बेचकर गुजारा चलाया, अब खरीदा खुद का विला, वीडियो किया शेयर

Charu Asopa Buys Villa: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारु असोपा ने एक ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस शुरू किया है. वित्तीय संकट का सामना करने के बारे में अपने खुलासे के बीच, चारु ने अपने नए खरीदे गए विला की एक झलक साझा की. एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति राजीव सेन के कमेंट का भी करारा जवाब दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Charu Asopa Buys Villa
Courtesy: Social Media

Charu Asopa Buys Villa: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी, चारु असोपा पिछले काफी समय से अपने एक वायरल वीडियो के लेकर खबरों में बनी हुई हैं. बता दें कि एक्ट्रेस इस समय राजस्थान के बीकानेर में अपनी तीन साल की बेटी के साथ रह रही हैं. अपने रहने और रहने के खर्च उठाने के लिए एक्ट्रेस ने एक ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस शुरू किया है. वित्तीय संकट का सामना करने के बारे में अपने खुलासे के बीच, चारु ने अपने नए खरीदे गए विला की एक झलक साझा की. एक्ट्रेस ने अपने एक्स पति राजीव सेन के कमेंट का भी करारा जवाब दिया, जिन्होंने पहले एक्ट्रेस को पैसों की दिक्कत के उनके दावों पर सवाल उठाया था.

वीडियो में, चारु को यह कहते हुए सुना गया, 'दुनिया भर की दुनिया-दारी से दूर, कितना अच्छा लग रहा है. जब आप सारी दुनिया-दारी से बाहर हो जाते हो, तो कोई भी आपके बारे में कुछ भी बोले, कुछ भी कहे, कुछ भी सोचे - इससे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि आप जानते हैं, आप शांतिपूर्ण माहौल में हैं, आप शांति में हैं. जब मन में शांति होती है, तो बाहर कितना भी हो-हल्ला हो, इसका आप पर कोई असर नहीं पड़ता.'

एक्ट्रेस ने खरीदा विला

अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उनके नए घर में अभी भी काम चल रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यह 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया से पहले पूरा हो जाएगा, ताकि वह अपनी बेटी के साथ घर में जा सकें. 

चारु ने बताया, 'मेरे घर का काम शुरू हो गया है और मुझे बैंक जाना है क्योंकि लोन आदि मंजूर करवाने हैं. मुझे लोन मंजूर करवाना है और बहुत सारा काम है. बहुत सारी चीजें तय हैं और मेरी नई ज़िंदगी शुरू होने वाली है.'

चारु असोपा का वर्कफ्रंट

काम की बात करें तो चारु असोपा अभी अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से व्लॉगिंग और कंटेंट क्रिएशन कर रही हैं, साथ ही वह ऑनलाइन कपड़े बेचकर भी कमाई करती हैं.