menu-icon
India Daily

IPL 2025, RR vs LSG Playing 11: लखनऊ में मयंक की वापसी, तो संजू पर सस्पेंस बरकरार! जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IPL 2025, RR vs LSG Playing 11: आईपीएल 2025 के 36वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. आइए जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

IPL 2025, RR vs LSG
Courtesy: Social Media

IPL 2025, RR vs LSG Playing 11: आईपीएल 2025 का रोमांच धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच मुकाबला अहम हो गया है, खासकर जब दोनों टीमें पिछले मैचों में मिश्रित प्रदर्शन दिखा चुकी हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए, कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस एक बड़ा सवाल बना हुआ है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने आक्रमण में मयंक यादव की वापसी से उम्मीदें हैं. आइए, जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 के बारे में.

राजस्थान रॉयल्स के लिए एक बड़ा मुद्दा उनकी कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस है. आखिरी मैच में, सैमसन ने साइड स्ट्रेन के कारण बीच में ही मैदान छोड़ दिया था. राजस्थान के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि सैमसन को पेट के हिस्से में दर्द महसूस हुआ था और इसके बाद उन्हें स्कैन कराया गया था. अगर संजू इस मैच में नहीं खेल पाते हैं, तो यह राजस्थान के लिए एक बड़ा झटका होगा, क्योंकि इस सीजन में उनकी बैटिंग लाइन-अप उतनी मजबूत नहीं दिखी है.

लखनऊ के लिए मयंक यादव की वापसी

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में मिश्रित प्रदर्शन किया है, और फिलहाल वे पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर हैं. हालांकि, उनके लिए राहत की बात यह है कि उनकी टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने हाल ही में फॉर्म में वापसी की है, और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतक भी जमाया. इसके अलावा, लखनऊ को मयंक यादव की वापसी से भी उम्मीदें हैं, हालांकि वह राजस्थान के खिलाफ इस मैच में खेलने के लिए फिट नहीं हो सकते.

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11

संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमेयर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, माहीष तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे/आकाश माधवाल.

इम्पैक्ट सब: संदीप शर्मा.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11

मिचेल मार्श, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आवेश खान, प्रिंस यादव/आकाश दीप, दिग्वेश राठी

इम्पैक्ट सब: रवि बिश्नोई.

Topics