menu-icon
India Daily

Chaos At Concert: सिंगर आदित्य रिखारी के शो में हुई मारपीट, वीडियो में देखें कैसे दो लड़कियों ने महिला के साथ की हाथापाई

Chaos At Concert: नोएडा में गायक-गीतकार आदित्य रिखारी के कॉन्सर्ट के दौरान बड़ा हंगामा हो गया. परफॉर्मेंस के बीच दो लड़किायां एक महिला से भिड़ गईं और मारपीट शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि लड़ाई इतनी बढ़ गई कि भीड़ को बीच-बचाव करना पड़ा.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Chaos At Concert
Courtesy: Social Media

Chaos At Concert: गायक-गीतकार आदित्य रिखारी ने शनिवार, 20 सितंबर को नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो सेंटर में एक लाइव कॉन्सर्ट किया. उन्होंने अपने फैंस को ‘साहिबा’, ‘हमदम’ और ‘समझो ना’ जैसे हिट गानों से मंत्रमुग्ध कर दिया. लेकिन इस शानदार इवेंट के दौरान अचानक माहौल बिगड़ गया. दर्शकों की भीड़ के बीच दो युवतियां एक महिला से भिड़ गईं और जमकर मारपीट करने लगीं.

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि शुरुआत में एक युवती महिला को पीटती नजर आती है, जबकि दूसरी युवती बीच-बचाव करने की कोशिश करती है. हालांकि, कुछ ही देर में वह दूसरी लड़की भी महिला पर हमला करने लगती है. इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और वहां मौजूद लोगों को बीच-बचाव करना पड़ा.

भीड़ ने संभालें हालात

कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शक तुरंत हरकत में आए और दोनों युवतियों को रोकने की कोशिश की. वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग लड़ाई रोकने के लिए चारों ओर से घेर लेते हैं. इस दौरान आदित्य रिखारी अपनी परफॉर्मेंस जारी रखते हैं ताकि शो का माहौल पूरी तरह से खराब न हो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by जुगाड़ (@edityouneed)

यह घटना जैसे ही ऑनलाइन सामने आई, सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन भी तेज हो गए. कई यूजर्स ने लिखा कि पब्लिक इवेंट्स में इस तरह की घटनाएं बेहद शर्मनाक हैं और इससे कलाकार के शो की छवि भी खराब होती है. कुछ ने आयोजकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'सिक्योरिटी इतनी बड़ी इवेंट में कहां थी?' वहीं कई लोगों ने भीड़ के समझदारी दिखाने की तारीफ की.

आदित्य रिखारी का क्रेज

युवा गायक आदित्य रिखारी का क्रेज आजकल युवाओं में काफी ज्यादा है. उनकी दिल को छू लेने वाली आवाज और सॉफ्ट रोमांटिक गानों ने उन्हें कम समय में लोकप्रिय बना दिया है. हालांकि, नोएडा कॉन्सर्ट में हुई इस घटना ने कहीं न कहीं इवेंट मैनेजमेंट और सिक्योरिटी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि अभी तक इस झगड़े को लेकर पुलिस या आयोजकों की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो से यह साफ है कि कॉन्सर्ट में मौजूद भीड़ ने ही हालात को संभालने का काम किया.