menu-icon
India Daily
share--v1

फिल्म Gadar 2 के ‘Bas***d’ और ‘Tiranga’ जैसे किन डायलॉग व सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानें

Gadar 2: सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.

auth-image
Sagar Bhardwaj
फिल्म Gadar 2  के ‘Bas***d’ और ‘Tiranga’ जैसे किन डायलॉग व सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, जानें

नई दिल्ली: गदर 2 (Gadar 2) फिल्म के साथ सनी देओल एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं.  ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' की सीक्वल 'गदर 2' का ट्रेलर रिलीज होते ही सुपरहिट हो गया. इसी महीने रिलीज होने जा रही गदर 2  क्या ऑरिजनल गदर जैसा कमाल दिखा पाएगी या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने अपनी कैंची चला दी है.

सेंसर बोर्ड ने गदर 2 में मुख्य रूप से 10 बदलाव किए हैं. आइए जानते हैं सेंसर बोर्ड ने कौन-कौन से सीन व डायलॉग पर अपनी कैंची चलाई है...

. दंगाइयों द्वारा हर-हर महादेव कहने वाले सीन को हटा दिया गया है.

. 'शिव तांडव' श्लोकों को  'अखंड है...वो संग है' से बदल दिया गया है.

. 'Bastard' शब्द को  ‘Idiot’ शब्द से बदला गया है.

. सीबीएफसी के आदेश के बाद डिफेंस मिनिस्टर के पद को रक्षा मंत्री कहने की अनुमति दी गई है.

. वहीं, 'तिरंगा' शब्द की जगह झंडे शब्द को फिल्म में डाला गया है और 'हर झंडे को...' डायलॉग में भी कुछ बदलाव किया गया है.

. फिल्म के ठुमरी गाने 'बता दे सखी' को 'बता दे पिया कहां बिताई शाम' गाने से बदला गया है.

. वहीं फिल्म के डायलॉग 'बाबा नानक ने भी यही कहा है' को 'एक नूर ते सब जग उपजे, बाबा नान ने भी यही कहा है' से बदला गया है.

.इसके अलावा फिल्म के निर्माताओं से 19971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में किये गए सभी आंकड़ों और संदर्भों के लिए दस्तावेजी साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया है.

इन सभी बदलावों के बाद CBFC ने  Gadar 2 फिल्म को  U/A  सर्टिफिकेट दिया है. यह पूरी फिल्म 170 मिनट यानी 2 घंटे 50 मिनट की है. सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: हाथ में गुलाब लिए फैन ने फिल्मी अंदाज में Shraddha को किया प्रपोज तो लोगों ने लिए मजे, फिर जो हुआ मजेदार है