menu-icon
India Daily

कांतारा के 'देव' की नकल कर बुरी तरह फंसे रणवीर सिंह, माफी के बावजूद FIR दर्ज

एक्टर ने गोवा में 28 नवंबर को आयोजित हुए  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में मंच पर फिल्म कांतारा में ऋषभ शेट्टी के दैवीय अवतार (उल्लाल्थी देव) की नकल की थी. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
 Ranveer Singh
Courtesy: @ApkiPurnima

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चेप्टर 1 में एक दैवीय दृश्य की नकल उतारने के लिए धुरंधर स्टार रणवीर सिंह के खिलाफ  बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में शिकायत दर्ज हुई है.

बेंगलुरु के रहने वाले वकील प्रशांत मेटल ने रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि एक्टर ने गोवा में 28 नवंबर को आयोजित हुए  भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में मंच पर फिल्म कांतारा में ऋषभ शेट्टी के दैवीय अवतार (उल्लाल्थी देव) की नकल की थी. 

हालांकि रणवीर सिंह ने कांतारा चैप्टर 1 में स्टार डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी के किरदार की तारीफ की थी लेकिन उन्होंने फिल्म में उनके दैवीय अवतार को राक्षस और महिला भूत करकर पुकारा था. वकील प्रशांत ने अपनी शिकायत में कहा कि रणवीर सिंह की इस टिप्पणी ने एक समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है.

कई धाराओं में मामला दर्ज

लाखों हिंदुओं, विशेषकर कर्नाटक के तुलु भाषी समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में रणवीर सिंह पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 299, 302 और 196 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.

अपनी शिकायत में अधिवक्ता ने यह भी कहा कि रणवीर सिंह ने कार्यक्रम के दौरान मंच पर अपने संवोधन में उल्लाल्थी देव के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी.

रणवीर सिंह ने मांगी माफी

बता दें कि रणवीर सिंह इससे पहले अपने इस कृत्य के लिए माफी मांग चुके हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा था, 'मेरा उद्देश्य केवल फिल्म में ऋषभ शेट्टी की शानदार एक्टिंग की तारीफ करना था. मैं जानता हूं कि किसी भी अभिनेता के लिए उस विशेष दृश्य को जिस तरह से उन्होंने निभाया, उसे निभाने में कितनी मेहनत लगती है, जिसके लिए मैं उनका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।'

'मैं हमेशा हर संस्कृति, परंपरा का गहराई से सम्मान करता हूं और देश पर विश्वास करता हूं. अगर मैंने किसी की भावनाएं आहत की हैं तो मैं दिल से माफी मांगता हूं.' हालांकि मिमिक्री करने के लिए रणवीर सिंह को भारी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.