Bigg Boss 19

Cannes 2025: पीएम मोदी के चेहरे वाला हार पहनकर पहुंची ये एक्ट्रेस, शानदार लुक से रेड कार्पेट पर मचाया धमाल

इंडियन एक्ट्रेस रिची गुज्जर ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रिची ने अपने लुक में एक खास कस्टम-मेड हार पहना, जिसमें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा बना हुआ था. उनकी धमाकेदार एंट्री के बाद यह लुक अब चर्चा का विषय बन गया है.

Social Media\
Antima Pal

Cannes Film Festival 2025: कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में एक्ट्रेस रिची गुज्जर ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रिची ने अपने लुक में एक खास कस्टम-मेड हार पहना, जिसमें भारत के पीएम नरेंद्र मोदी का चेहरा बना हुआ था. उनकी बेहतरीन एंट्री के बाद यह लुक अब चर्चा में आ गया है.

पीएम मोदी के चेहरे वाला हार पहनकर पहुंची रिची गुज्जर

कांस के रेड कार्पेट पर रिची डिजाइनर रूपा शर्मा द्वारा तैयार किया गया शानदार गोल्ड लहंगा पहना. इस लहंगे में जयपुर की फेमस कारीगरी का संगम था, जिसमें जटिल आईने का काम, ट्रेडिशनल गोता पट्टी और शानदार कढ़ाई शामिल थी.

शानदार लुक से रेड कार्पेट पर मचाया धमाल

रिची गुज्जर ने लहंगे को एक मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया गया, जिसमें गहरे प्लंजिंग नेकलाइन और जरी वर्क के साथ जर्दोजी काम था. इसे और खास बनाने के लिए, रिची ने डिजाइनर राम द्वारा बनाई गई बंधनी दुपट्टा पहना, जिसमें जर्दोजी और गोता पट्टी की डिटेलिंग थी.

पीएम मोदी के चेहरे वाला हार 

रिची के लुक में सबसे ज्यादा अट्रैक्ट करने वाली चीज थी उनका हार, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा बना हआ था. यह हार पारंपरिक राजस्थानी डिजाइनों से प्रेरित था और प्रधानमंत्री मोदी के खास लुक को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था. इस हार को पहनने का रिची का मकसद सिर्फ फैशन नहीं था, बल्कि एक शक्तिशाली संदेश देना था. रिची ने कहा, 'यह हार सिर्फ ज्वेलरी नहीं है. यह भारत की शक्ति, नजरिए और दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभाव का प्रतीक है. मैं इसे कांस में पहनकर हमारे प्रधानमंत्री का सम्मान करना चाहती थी.'

रिची का पूरा लुक

रिची ने अपनी चमचमाती हुई झुमके, मांग टिक्का और पारंपरिक चूड़ियों के साथ अपने लुक को और निखारा. उनके हाथों में लाल अलता भी था, जो भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. मेकअप को सॉफ्ट और ताजगी से भरा रखा गया था, जिसमें डेवी कॉम्प्लेक्शन, हाइलाइटेड गाल, शिमरी आई मेकअप और पिंक लिप्स थे.