menu-icon
India Daily

War 2 Teaser: 'वॉर 2' के टीजर में एक्शन अवतार देख गर्लफ्रेंड ने ऋतिक रोशन पर यूं लुटाया प्यार, एक्स वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'वाह! कमाल का! चलो, चलो, चलो! ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी...साथ ही उन्होंने ऋतिक के टीजर पोस्ट पर कमेंट किया, 'याह्ह्ह! उनके इस एक्साइटमेंट भरे रिएक्शन से साफ है कि वह इस फिल्म को लेकर कितनी उत्साहित हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
War 2 Teaser
Courtesy: Social Media\

War 2 Teaser: फिल्म 'वॉर 2' का धमाकेदार टीजर आज रिलीज हो गया है और इस फिल्म के टीजर ने ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. टीजर में ऋतिक रोशन अपने दमदार किरदार रॉ एजेंट कबीर के रूप में लौटे हैं और उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की मौजूदगी ने उत्साह को दोगुना कर दिया. टीजर को मिल रहे जबरदस्त रिएक्शन के बीच ऋतिक की गर्लफ्रेंड सबा आजाद और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी इसे खूब सराहा है.

ऋतिक रोशन का एक्शन देख खुशी से झूमीं गर्लफ्रेंड

सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'वाह! कमाल का! चलो, चलो, चलो! ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी...साथ ही उन्होंने ऋतिक के टीजर पोस्ट पर कमेंट किया, 'याह्ह्ह! उनके इस एक्साइटमेंट भरे रिएक्शन से साफ है कि वह इस फिल्म को लेकर कितनी उत्साहित हैं. दूसरी ओर सुजैन खान ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने लिखा, 'वाह्ह्ह्ह्ह! तुम और जूनियर एनटीआर मिलकर कमाल कर रहे हो!!!' उनकी यह टिप्पणी उनके और ऋतिक के बीच की दोस्ताना रिश्ते को भी दर्शाती है.

saba azad post

saba azad post Social Media\

'वॉर 2' का टीजर दर्शकों को एक्शन और ड्रामा का शानदार मिश्रण दिखाता है. ऋतिक का दमदार लुक और जूनियर एनटीआर के साथ उनकी टक्कर ने फैंस को रोमांचित कर दिया. कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक भी चर्चा में है. आयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी.

इन स्टार्स ने भी की टीजर की तारीफ

सबा और सुजैन के अलावा नीतू कपूर, मौनी रॉय, मृणाल ठाकुर और करण जौहर जैसे सितारों ने भी टीजर की तारीफ की. करण ने इसे 'साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बताया. बता दें कि ऋतिक और सुजैन, जो 2014 में अलग हो चुके हैं, अपने बेटों रिहान और रिदान की मिलकर परवरिश में अच्छा तालमेल रखते हैं.