Cannes 2025: अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दूसरे दिन अपने रेट्रो लुक से सभी का ध्यान खींच लिया है. लाल साड़ी और माथे पर बिंदी और मांग में सिंदूर के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस खूबसूरत लुक में अदिति ने अपना बेहद ट्रेडिशनल अवतार दिखाया, जिसने फैंस का दिल जीत लिया.
माथे पर लाल बिंदी और मांग में सिंदूर लगाकर कान्स पहुंचीं अदिति राव हैदरी
अदिति ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. रॉ मैंगो की इस साड़ी में जरी का बारीक काम और सुनहरे बॉर्डर ने उनके लुक को और निखारा. माथे पर सिंदूर, छोटी सी बिंदी और गले में स्टेटमेंट चोकर ने उनके इस पारंपरिक अंदाज को और भी खास बना दिया. अदिति का यह लुक सादगी और भव्यता का अनोखा संगम है, जिसने कान्स के रेड कार्पेट पर भारतीय संस्कृति को गर्व के साथ दिखाया.
हर बार की तरह इस बार भी अदिति ने अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस किया. उनकी यह साड़ी न केवल फैशन की दुनिया में चर्चा का विषय बनी, बल्कि भारतीय परिधानों की खूबसूरती को वैश्विक मंच पर उजागर भी किया. फैंस और फैशन प्रेमी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और कई लोग इसे अब तक का सबसे यादगार लुक बता रहे हैं.
मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ लुक किया कंप्लीट
अदिति ने अपने इस लुक को मिनिमल मेकअप और खुले बालों के साथ पूरा किया, जिससे उनकी सुंदरता और भी उभरकर सामने आई. उनके इस अंदाज को देखकर बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस ने सोशल मीडिया पर दिल खोलकर तारीफ की. एक फैन ने लिखा- 'अदिति, आपने कान्स में भारत का गौरव बढ़ाया है.'
हीरामंडी में आई थी नजर
काम की बात करें तो अदिति हाल ही में संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में नजर आईं, जहां उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया. कान्स में उनके इस लुक ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न केवल एक शानदार अभिनेत्री हैं, बल्कि फैशन की दुनिया में भी एक आइकन हैं. अदिति का यह लुक निश्चित रूप से लंबे समय तक याद रहेगा.