नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन का सबसे चर्चित शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' जिसको दर्शक काफी प्यार दे रहे हैं. शो में कई बेहतरीन कंटेस्टेंट आए हैं जिन्होंने अच्छी धनराशि जीती. अब इस बीच केबीसी 15 की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट तजिंदर कौर से हुई जिन्होंने पिछले साल 3,20,000 रुपये तक धनराशि जीती थी. इन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ कई बातें भी की जिसमें वह अपने पति के बारे में भी बताती दिखीं. इस दौरान बिग बी ने तजिंदर कौर के साथ यह गेम खेला और उनसे सवाल पूछने का सिलसिला शुरू किया. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनको डेट के लिए भी पूछा.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने तजिंदर कौर के साथ सवालों का सिलसिला शुरू किया जिसमें सवाल का उत्तर पता होने के बाद भी तजिंदर ने ऑडियंस लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया और इसका कहा कि ये चीज उन्होंने बिग बी के कारण किया. इसके बाद बिग बी ने पूछा कि क्यों तो उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्होंने उनके चश्में से कोहरा पोछा और उनको पहनाया. तब से ही उनकी हार्ट बीट तेज हो गई है और वो अगले 5 मिनट तक बिल्कुल नम हो गई.
वहीं तजिंदर कौर ने बताया कि बचपन में वो राज कपूर की फैन थी लेकिन बाद में उन्हें अमिताभ बच्चन पर क्रश हो गया और वह अभी तक बिग बी की फैन है. वहीं आपको बता दें कि तजिंदर ने इतिहास रच दिया, उन्होंने सभी 10 सवालों के सही उत्तर दिए और 1 लाख रुपये जीते. इसके बाद बिग बी ने उन्हें बताया कि उन्होंने ऐसा वादा किया था कि जो कोई भी इस 10 सवाल का जवाब सही बताएगा वो उन्हें डिनर पर ले जाएंगे. ये सुनकर तजिंदर कौर काफी खुश हो जाती है. अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आप मेरे साथ डिनर पर जाएंगी लेकिन अकेले अपने पति को मत लेकर आइएगा.