share--v1

Birthday Special: 43 साल की हुईं करीना कपूर, जानिए क्या था बेबो का असली नाम?

Birthday Special: आज बेबो अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हर कोई एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. करीना के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं कि अपने नाम से पहचान पाने वाली करीना असली नाम कुछ और ही थी.

auth-image
Priya Singh
फॉलो करें:

नई दिल्ली: बॉलीवुड की क्वीन करीना कपूर( Kareena Kapoor Birthday) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं रही है. अदाकारा का आज बॉलीवुड में दबदबा चलता है. अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा को कई शानदार फिल्में दी है जो दर्शकों को काफी पसंद आई है. अभी हाल ही में करीना ने 'जाने जान' से ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार है. अब आपको बता दें कि आज बेबो अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में हर कोई एक्ट्रेस को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है. करीना के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं कि अपने नाम से पहचान पाने वाली करीना असली नाम कुछ और ही थी.

करीना कपूर का क्या था असली नाम

दरअसल, करीना कपूर(Kareena Kapoor Birthday) को आज हर कोई जानता है. एक्ट्रेस आज तक अपनी पहचान बनाए हुए है. हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि करीना का असली नाम कुछ और ही था. आपको बता दें कि बेबो के दादा जी यानी राज कपूर जो कि बेहतरीन एक्टर थे उन्होंने करीना का नाम सिद्धिमा रखा था. हालांकि, जैसे कई सितारों ने फिल्मों में आने से पहले अपना नाम बदला उसी तरह करीना ने भी अपना नाम अलग रखा. आपको बता दें कि बेबो का यह नाम अन्ना करेनिना किताब से लिया गया है, जिसे बबीता कपूर ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पढ़ा था.

करिश्मा ने किया बेबो को जन्मदिन विश

वहीं करीना के जन्मदिन पर करिश्मा ने कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें करीना केक काटती हुई नजर आ रही है. करिश्मा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी बर्थ मेरी लाइफलाइन. करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिलहाल अपनी पहली ओटीटी फिल्म 'जाने जान' की रिलीज की तैयारी में जुटी है. आपको बता दें कि करीना की यह फिल्म थ्रिलर फिल्म है. करीना के फैंस इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.