Bodybuilder Varinder Singh Ghuman: पंजाबी फिल्म जगत और फिटनेस की दुनिया को आज एक बड़ा झटका लग गया. प्रसिद्ध अभिनेता और अंतरराष्ट्रीय बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुमन का निधन हो गया. 42 वर्षीय घुमन को हार्ट अटैक आया, जो अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में माइनर बाइसेप्स सर्जरी के दौरान हुआ. वे जालंधर के मूल निवासी थे और अपनी शानदार फिजीक और वीगन लाइफस्टाइल के लिए 'द ही-मैन ऑफ इंडिया' के नाम से मशहूर थे. उनकी अचानक मौत की खबर से प्रशंसकों, सह-कलाकारों और खेल समुदाय में सन्नाटा छा गया है.
घुमन मंगलवार को जालंधर से अकेले अमृतसर पहुंचे थे, जहां बाइसेप्स की मामूली चोट के इलाज के लिए सर्जरी तय थी. डॉक्टरों के अनुसार, यह प्रक्रिया इतनी सरल थी कि उन्हें उसी दिन घर लौटना था. लेकिन सर्जरी के दौरान ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया, और डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचा नहीं सकी. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना शाम के समय घटी, और उनके परिवार को तुरंत सूचना दी गई.
वरिंदर का सफर प्रेरणादायक था. गुरदासपुर में जन्मे वे जालंधर में बस गए, जहां उन्होंने अपने गुरु रंधीर हस्तीर के मार्गदर्शन में बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में कदम रखा. 2009 में मिस्टर इंडिया का खिताब जीतने के बाद वे एशिया स्तर पर दूसरे स्थान पर रहे. 2013 में अर्नोल्ड क्लासिक चैंपियनशिप के दौरान हॉलीवुड लेजेंड अर्नोल्ड श्वार्जनेगर ने उन्हें एशिया में अपनी फिटनेस प्रोडक्ट्स का चेहरा बनाने का मौका दिया. वे दुनिया के पहले शाकाहारी प्रोफेशनल बॉडीबिल्डर के रूप में भी पहचाने जाते थे, जो इस क्षेत्र में मीट-बेस्ड डाइट को चुनौती देते थे. उन्होंने आईएफबीबी प्रो कार्ड हासिल किया और भारत का प्रतिनिधित्व कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में किया.
सलमान खान के साथ किया था काम
फिल्मी दुनिया में भी वरिंदर ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की. 2012 में पंजाबी फिल्म 'कबड्डी वन्स अगेन' से लीड रोल में डेब्यू किया, जो उनकी फिजिकल स्ट्रेंथ को हाइलाइट करती थी. बॉलीवुड में 2014 की 'रोअर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस' से एंट्री हुई, उसके बाद 'मारजावां' (2019) जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं. लेकिन उनकी सबसे यादगार परफॉर्मेंस 2023 में रिलीज हुई सलमान खान की 'टाइगर 3' में आई. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस ब्लॉकबस्टर में उन्होंने शकील नामक पाकिस्तानी जेल गार्ड का किरदार निभाया, जिसकी बॉडीबिल्डिंग वाली फिजीक ने सलमान के फैंस को खूब प्रभावित किया. निर्देशक मनीष शर्मा की इस फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ उनके सीन ने दर्शकों को चौंका दिया था.