प्रियंका चोपड़ा ने हाथों पर सजाई पिया 'निक' के नाम की मेहंदी, देखें Photos
Princy Sharma
2025/10/09 18:12:20 IST
प्रियंका चोपड़ा
दुनिया भर में सुर्खियों में छाईं प्रियंका चोपड़ा जोनास करवा चौथ की तैयारियों में पूरी तरह जुटी हुई हैं.
Credit: Pinterest करवा चौथ
प्रियंका चोपड़ा ने खूबसूरत मेहंदी की एक झलक इंस्ट्रा स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें उनके हाथ पर पति निक जोनास का पूरा नाम 'निकोलस' लिखा हुआ है.
Credit: Instagram @priyankachopraमेहंदी की फोटो
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो झलकियां शेयर कीं. पहली स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस खूबसूरत मेहंदी से सजी हथेली दिखा रही हैं.
Credit: Instagram @priyankachopraपति का नाम
हाथों के बीचों-बीच 'निकोलस' लिखा है. प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, '@ishirincharaniya इस करवा चौथ पर अपना काम कर रही हैं.'
Credit: Pinterest बेटी मालती मैरी
इसके बाद उन्होंने एक फोटो शेयर की है जिसमें उनके और बेटी मालती मैरी के नन्हे हाथों पर बेहद सुंदर मेहंदी डिजाइन सजी हुई है.
Credit: Pinterest कब हुई थी शादी?
प्रियंका और निक ने 2018 में डेटिंग शुरू की थी. उसी साल दिसंबर में कपल ने जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में ट्रेडिशनल हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों से शादी की.
Credit: Pinterest सरोगेसी
जनवरी 2022 में कपल की एक बेटी हुई जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनास है, जो सरोगेसी के जरिए है.
Credit: Pinterest