menu-icon
India Daily

IND vs ENG: लॉर्ड्स में गरमाया माहौल, शुभमन गिल और जैक क्रॉली में हुई लड़ाई

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ, जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच कुछ पलों की तीखी बहस हुई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
IND vs ENG
Courtesy: Social Media

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच ने शनिवार, 12 जुलाई 2025 को एक नया मोड़ ले लिया. लीड्स और बर्मिंघम में बिना किसी विवाद के शांतिपूर्ण ढंग से खेले गए टेस्ट मैचों के बाद, लॉर्ड्स में वह संयम टूट गया और मैदान पर तनाव भरी जुबानी जंग देखने को मिली. तीसरे दिन के खेल के आखिरी सत्र में भारतीय कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बीच तीखी नोकझोंक हुई. माहौल गर्म हो गया.

लॉर्ड्स टेस्ट शुरू से ही कड़े मुकाबले का गवाह रहा. तीसरे दिन भारत की पहली पारी 387 रनों पर सिमट गई, जो इंग्लैंड की पहली पारी के स्कोर के बराबर था. इस तरह दोनों टीमों को पहली पारी में कोई बढ़त नहीं मिली. दिन के आखिरी सत्र में जब इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी के लिए बल्लेबाजी करने उतरी, तो सभी की निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि क्या वे दिन के बचे हुए 6-7 मिनट में अपने विकेट बचा पाएंगे. भारतीय गेंदबाजों ने इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश की और आक्रामक गेंदबाजी के साथ इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाया.

कैसे शुरू हुई नोकझोंक?

खेल के आखिरी कुछ मिनटों में मैदान का माहौल तब गर्म हो गया, जब जैक क्रॉली ने भारतीय गेंदबाजों की रणनीति पर कुछ टिप्पणियां कीं. जवाब में कप्तान शुभमन गिल ने क्रॉली को कुछ कहते हुए उंगली दिखाई, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान क्रॉले कई बार पिच पर आए, जिससे ओवर में देरी हुई. शुभमन गिल ने अपनी हताशा जाहिर करते हुए क्रॉले के पास जाकर हाथ से इशारा करके अपना गुस्सा जाहिर किया.

इंग्लैंड ने शनिवार को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम की पहली पारी में भारत को 387 रन पर आउट करने के बाद स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के दो रन बना लिए हैं. खेल समाप्त होने पर जैक क्रॉली 2 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि बेन डकेट ने अभी अपना खाता नहीं खोला था.