menu-icon
India Daily

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के विनर का नाम लीक! अमाल मलिक नहीं इसके सिर सजेगा ताज

बिग बॉस 19 के विजेता की एक कथित तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इसमें गौरव खन्ना को विनर बताया गया है, जबकि अमाल मलिक तीसरे रनर-अप बताए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 Winner -India Daily
Courtesy: Instagram

मुंबई: सलमान खान का होस्ट किए जा रहे बिग बॉस 19 ने अब तक 70 दिन पूरे कर लिए हैं और शो अपने अंतिम महीने में है. दर्शकों की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कौन बनेगा विजेता. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि शो का विजेता पहले से तय है.

3 नवंबर 2025 को एक्स पर आई इस पोस्ट में बिग बॉस 19 के विनर के रूप में गौरव खन्ना का नाम बताया गया. पोस्ट के अनुसार, गौरव को विजेता और अभिषेक बजाज को पहले रनर-अप के रूप में चुना गया है. वहीं, फरहाना भट्ट को दूसरा रनर-अप बताया गया है.

कौन है बिग बॉस 19 का विनर?

पोस्ट के अनुसार, मशहूर म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक तीसरे रनर-अप होंगे. यह खबर आते ही उनके फैंस में निराशा फैल गई. कई लोगों का मानना है कि अमाल मलिक सीजन के सबसे मजबूत कंटेस्टेंट रहे हैं और उनकी लोकप्रियता किसी से कम नहीं है.

Bigg Boss 19 Winner
Bigg Boss 19 Winner instagram

अमाल मलिक के भावनात्मक स्वभाव और साफ़-सुथरी छवि ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया था. सोशल मीडिया पर उन्हें 'सलमान खान का फेवरेट कंटेस्टेंट' तक कहा गया. लेकिन अब गौरव खन्ना के जीतने की खबर से उनके समर्थक सवाल उठा रहे हैं कि क्या वोटिंग सिस्टम वाकई निष्पक्ष है.

वायरल पोस्ट पर फैंस का रिएक्शन

लीक हुई तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ा विवाद शुरू हो गया है. कई फैंस का कहना है कि बिग बॉस अब रियलिटी शो नहीं, बल्कि स्क्रिप्टेड ड्रामा बन गया है. एक यूजर ने लिखा, 'हर बार फाइनल से पहले विनर तय कर लेते हैं, फिर जनता को वोट करने का दिखावा किया जाता है.' वहीं कुछ यूजर्स ने इसे फेक पोस्ट बताया और कहा कि शो की असली सस्पेंस यही है कि कोई भी कुछ नहीं जानता.

यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस की पारदर्शिता पर सवाल उठे हों. शो की पूर्व प्रतिभागी रिम्मी सेन ने भी कहा था कि 'जब मैं शो में आई थी तो मुझे लगा था कि यह स्क्रिप्टेड है. लेकिन जब अंदर गई तो महसूस हुआ कि सब कुछ रियल है. फिर भी कई बार चीजें कंट्रोल की जाती हैं ताकि ड्रामा बना रहे.'