menu-icon
India Daily

संजय मिश्रा के साथ शादी पर महिमा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी, जानें वायरल वीडियो पर क्या बोलीं एक्ट्रेस?

'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' एक कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें संजय मिश्रा का किरदार दुर्लभ प्रसाद है, जो दूसरी शादी करने की जुगत में है. महिमा उनकी जोड़ीदार बनेगी और दोनों के बीच खूब हंसी-मजाक देखने को मिलेगा. फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि ये कहानी आम जिंदगी से जुड़ी है. इसमें प्यार, हंसी और कुछ इमोशनल पल भी होंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mahima Chaudhry Viral Video
Courtesy: x

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री महिमा चौधरी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस फिल्म में उनके साथ कॉमेडी किंग संजय मिश्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. हाल ही में दोनों कलाकार शादी के जोड़े में नजर आए, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

इस वीडियो को देखकर फैंस हैरान रह गए और कई तरह की अफवाहें उड़ने लगीं. लोगों ने सोचा कि महिमा चौधरी ने अपने पूर्व पति बॉबी मुखर्जी से अलग होने के कई साल बाद संजय मिश्रा के साथ नई जिंदगी शुरू कर दी है. वीडियो में दोनों दूल्हा-दुल्हन के लिबास में बेहद खुश नजर आ रहे थे. फैंस ने कमेंट्स में बधाइयां देनी शुरू कर दीं और कई ने तो शादी की तारीख भी पूछ ली. लेकिन सच कुछ और ही निकला.

संजय मिश्रा के साथ शादी पर महिमा चौधरी ने तोड़ी चुप्पी

दरअसल ये वीडियो फिल्म के प्रमोशन के लिए शूट किया गया था. फिल्म की कहानी एक मजेदार शादी के इर्द-गिर्द घूमती है और इसी थीम पर आधारित ये खास वीडियो बनाया गया. जैसे ही ये बात सामने आई, लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई कि आखिर फिल्म में क्या होने वाला है. बुधवार को मुंबई में पैपराजी ने महिमा चौधरी को स्पॉट किया. वह शहर में कहीं जा रही थीं जब फोटोग्राफर्स ने उनसे वायरल वीडियो के बारे में सवाल किया. 

महिमा ने मुस्कुराते हुए कहा, 'अरे, आप लोग फिल्म देखिए ना! सब समझ आ जाएगा.' उनकी ये बात सुनकर सभी हंस पड़े. महिमा का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आया. उन्होंने किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दिया और सीधे फिल्म की तरफ इशारा कर दिया. 

फिर कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाएंगे संजय मिश्रा

महिमा चौधरी सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. उनकी आखिरी बड़ी फिल्म 'परदेस' थी, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके बाद उन्होंने शादी कर ली और परिवार को समय दिया. अब वह एक्टिंग में फिर से एक्टिव हो रही हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि संजय मिश्रा अपने कॉमेडी टाइमिंग से फिर दर्शकों को गुदगुदाएंगे. महिमा की सादगी और खूबसूरती भी स्क्रीन पर छा जाएगी.

वायरल वीडियो की वजह से फिल्म को पहले से ही काफी पब्लिसिटी मिल गई है. फैंस बेताब हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी. उम्मीद है कि ये फिल्म थिएटर में धमाल मचाएगी. तो अगर आप भी महिमा और संजय की इस मजेदार जोड़ी को देखना चाहते हैं, तो फिल्म का इंतजार कीजिए.