Children's Day 2025: बाल दिवस पर बच्चों को दिखाएं अच्छी सीख वाली ये फिल्में
Babli Rautela
2025/11/05 15:38:57 IST
कोई मिल गया
ऋतिक रोशन की यह फिल्म बच्चों में विज्ञान और भावनाओं के प्रति जिज्ञासा जगाती है.
Credit: Pinterestमकड़ी
विशाल भारद्वाज की ये फिल्म बच्चों के लिए हल्का डर और ढेर सारा रोमांच लेकर आती है.
Credit: Pinterestहनुमान
यह एनिमेटेड फिल्म बच्चों को हनुमान जी के साहस और निष्ठा से परिचित कराती है.
Credit: Pinterestभूतनाथ
अमिताभ बच्चन और जूही चावला की यह फिल्म बच्चों को डर और मस्ती दोनों का मजा देती है.
Credit: Pinterestमैं, मेरी पत्नी और वो
यह हल्की-फुल्की पारिवारिक फिल्म बच्चों के लिए खूब मजेदार है. इसमें हास्य और सीख दोनों हैं.
Credit: Pinterestचिल्लर पार्टी
यह फिल्म बच्चों के समूह की कहानी है जो एक कुत्ते के हक के लिए समाज से लड़ते हैं. इसमें मनोरंजन और संदेश दोनों हैं.
Credit: Pinterestतारे जमीन पर
आमिर खान की ये फिल्म बच्चों की भावनाओं को बखूबी दिखाती है. यह सिखाती है कि हर बच्चा अलग होता है और उसे समझने की जरूरत है.
Credit: Pinterestस्टैनली का डब्बा
यह फिल्म एक बच्चे की कहानी है जो अपनी परिस्थितियों के बावजूद खुश रहता है. स्टैनली का संघर्ष दिल छू लेता है.
Credit: Pinterestआई एम कलाम
यह फिल्म एक गरीब बच्चे के बड़े सपनों को दिखाती है जो एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित होता है.
Credit: Pinterest