मुंबई: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर 2025 को हुआ था. इस सीजन का खिताब गौरव खन्ना ने अपने नाम किया था. शो जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपये का कैश प्राइज और एक लग्जरी कार मिलने की घोषणा की गई थी. हालांकि अब शो खत्म होने के बाद भी कार न मिलने को लेकर गौरव ने खुद सामने आकर बात की है.
गौरव खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया जिसमें वह अपने साथी कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के साथ नजर आए. इस व्लॉग में दोनों बिग बॉस के अनुभवों को याद करते दिखे. बातचीत के दौरान जब कार की बात आई तो गौरव ने हंसते हुए कहा कि वह कार उन्हें अभी तक नहीं मिली है. यह बात उन्होंने मजाकिया लहजे में कही लेकिन संदेश साफ था.
व्लॉग में गौरव और प्रणित एक साथ डिनर करते दिखे. गौरव ने बताया कि वह अब भी हाथों से खाना खाते हैं जैसे उन्होंने बिग बॉस के घर में किया था. इस पर प्रणित ने मजाक करते हुए कहा कि गौरव उन्हें अमीरों वाली जगह पर लेकर आए हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या यह बिग बॉस का असर है तो प्रणित ने हंसते हुए खुद को अमीर बता दिया.
बातचीत के दौरान जब प्रणित ने मजाक में गौरव से उनकी कार मांग ली तो गौरव ने हंसते हुए जवाब दिया कि वह कार तो उन्हें खुद ही अभी तक नहीं मिली है. इस एक लाइन ने फैंस का ध्यान खींच लिया. इसके बाद गौरव ने व्लॉग के कमेंट सेक्शन में एक फैन के कमेंट को लाइक भी किया जिसमें लिखा था कि यह व्लॉग शायद बिग बॉस मेकर्स को याद दिलाने के लिए बनाया गया है.
गौरव खन्ना के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई. कई फैंस ने सवाल उठाया कि जब शो में इनाम घोषित किया गया था तो अब तक कार क्यों नहीं दी गई. कुछ यूजर्स ने इसे मेकर्स की लापरवाही बताया तो कुछ ने इसे सिर्फ एक प्रोसेस डिले माना. हालांकि गौरव ने इस मुद्दे पर किसी तरह का गुस्सा नहीं दिखाया और पूरे मामले को हल्के अंदाज में रखा.
बिग बॉस 19 इस बार चलेगी घरवालों की सरकार थीम पर आधारित था. इस सीजन में संसद जैसी रणनीति और टास्क देखने को मिले. दर्शकों को यह कॉन्सेप्ट काफी नया और दिलचस्प लगा. पूरे सीजन में गौरव खन्ना ने अपने शांत स्वभाव और समझदारी भरे फैसलों से दर्शकों का दिल जीता.