menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क में फिर बढ़ी दोस्ती? मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ऐसे मनाया जश्न!

डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की दोस्ती एक बार फिर से ट्रैक पर वापस आती नजर आ रही है. वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी के बाद इन दोनों के रिश्ते सुलझते नजर आ रहे हैं.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क में फिर बढ़ी दोस्ती? मादुरो की गिरफ्तारी के बाद ऐसे मनाया जश्न!
Courtesy: X (@elonmusk)

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के CEO एलन मस्क की दोस्ती अमेरिका के चुनाव के दौरान देखने को मिली थी. डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के लिए कई लोगों ने एलन मस्क का हाथ बताया था. हालांकि बीच में ट्रंप की कुछ पॉलिसियों के कारण दोनों की दोस्ती में दरार आई. हालांकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी ने एक बार फिर इस दोस्ती में जान डाली है. 

मस्क और ट्रंप के बीच पिछले कुछ समय से सार्वजनिक रुप से बयान बाजी चल रहे थे. दोनों ने एक दूसरे के विचारों का कई बार गंभीर विरोध किया. एक बार तो मस्क ने ट्रंप को अपने देश पर ध्यान देने तक की सलाह दे दी थी. लेकिन वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी को उन्होंने बहादुरी बताया. अब सोशल मीडिया पर आ रहे तस्वीरों में एक बार फिर मस्क और ट्रंप एक टेबल पर बैठे नजर आ रहे हैं. 

ट्रंप और मस्क ने 2026 का किया स्वागत 

सोशल मीडिया एक्स पर सामने आई एक तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क एक साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर फ्लोरिडा में राष्ट्रपति के मार-ए-लागो आवास पर एक कार्यक्रम की बताई जा रही है. जहां सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों केबीच संभावित मेल-मिलाप का अंदाजा लगाया है. वहीं एलन मस्क ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया कि कल रात उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ डिनर की. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताया कि यह नया साल कमाल का होने वाला है. इस फोटो के सामने आते हीं कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. एक ने लिखा हम फिर साथ हैं, वहीं दूसरे ने लिखा कि यह देखकर अच्छा लगा कि आप लोगों में सुलह हो गई.

सुलझ गए पुराने विवाद?

एलन मस्क ने ट्रंप के चुनाव अभियान में लाखों रुपये खर्च किए थे. इसके बाद ट्रंप ने जीत हासिल करने के बाद मस्क को भी व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में जगह दी. लेकिन ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल की वजह से दोनों के बीच मनमुटाव आया और दोनों एक दूसरे के विरोधी बन गए. इस बिल की वजह से टेस्ला पर काफी प्रभाव पड़ने वाला था. इन गाड़ियों के ग्रीन-एनर्जी क्रेडिट खत्म कर दिए गए थे. इतना ही नहीं टेस्ला और स्पेसएक्स को सरकारी कॉन्ट्रैक्ट और सब्सिडी में मिलने वाले अरबों डॉलर को रोकने की भी धमकी मिल गई थी. लेकिन वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मुदरो की गिरफ्तारी के बाद मस्क ने खुशी जाहिर करते हुए डोनाल्ड ट्रंप और उनके सैनिकों की सोशल मीडिया पर खुलकर तारीफ की. मादुरो और मस्क एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं.