दीपिका पादुकोण के जन्मदिन पर जरूर देखें बर्थडे गर्ल की ये फिल्में


Babli Rautela
05 Jan 2026

दीपिका पादुकोण का जन्मदिन

    आज, 5 जनवरी 2026 को दीपिका अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं. इस स्पेशल मौके पर घर बैठे उनकी कुछ चुनिंदा फिल्में OTT पर देखकर सेलिब्रेट करें.

बाजीराव मस्तानी

    संजय लीला भंसाली की यह भव्य हिस्टोरिकल फिल्म में दीपिका ने बहादुर योद्धा राजकुमारी मस्तानी की भूमिका निभाई है. रणवीर सिंह के साथ उनकी केमिस्ट्री और शानदार विजुअल्स इसे क्लासिक बनाते हैं. Amazon Prime Video पर उपलब्ध.

पद्मावत

    भंसाली की ही एक और महाकाव्य फिल्म, जहां दीपिका रानी पद्मावती के रोल में नजर आईं. उनकी गरिमामय अदायगी और फिल्म की भव्यता दर्शकों को बांधे रखती है. Amazon Prime Video पर स्ट्रीम करें.

चेन्नई एक्सप्रेस

    रोहित शेट्टी की यह एक्शन-कॉमेडी में दीपिका ने शाहरुख खान के साथ साउथ इंडियन गर्ल का मजेदार रोल प्ले किया है. हाई एनर्जी और हिट सॉन्ग्स वाली यह फिल्म फैमिली एंटरटेनमेंट के लिए परफेक्ट है. Netflix पर उपलब्ध.

कॉकटेल

    इस मॉडर्न रोमांटिक ड्रामा में दीपिका ने वेरोनिका का बोल्ड और इमोशनल किरदार निभाया है. सैफ अली खान और डायना पेंटी के साथ लव ट्रायंगल की यह कहानी रिलेटेबल है. Zee5 या Prime Video पर देखें.

ये जवानी है दीवानी

    रणबीर कपूर के साथ दीपिका की यह रोमांटिक कॉमेडी दोस्ती, प्यार और सपनों की खूबसूरत कहानी है. नैना का उनका रोल हर युवा को इंस्पायर करता है. Netflix और Amazon Prime Video पर उपलब्ध.

पीकू

    शूजित सरकार की यह हार्टवॉर्मिंग फैमिली ड्रामा में दीपिका ने स्वतंत्र बंगाली लड़की पीकू का रोल किया है. अमिताभ बच्चन और इरफान खान के साथ उनका अभिनय कमाल का है. SonyLIV या Prime Video पर स्ट्रीम करें.

फाइटर

    हालिया रिलीज एरियल एक्शन फिल्म में दीपिका ने एयर फोर्स ऑफिसर का पावरफुल रोल प्ले किया है. ऋतिक रोशन के साथ पैट्रियॉटिक थ्रिलर, जो एक्शन और इमोशंस से भरपूर है. Netflix पर उपलब्ध.

More Stories