menu-icon
India Daily

Rakhi Sawant Birthday: आज 47 साल की हुईं ड्रामा क्वीन राखी सावंत, इन 5 विवादों ने मचाया था हंगामा

ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस मौके पर उनकी लव लाइफ से लेकर ऐसे विवाद जानते हैं जिसने हर तरफ हंगामा मचा दिया था.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Rakhi Sawant Birthday
Courtesy: x

मुबंई: बॉलीवुड की सबसे बिंदास और बेबाक एक्ट्रेस राखी सावंत आज यानी 25 नवंबर 2025 को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. राखी का नाम आते ही दिमाग में बस एक ही बात आती है – ड्रामा, कॉन्ट्रोवर्सी और ढेर सारा मसाला. चाहे कैमरे के सामने हों या सोशल मीडिया पर, राखी कभी चुप रहना पसंद नहीं करतीं. जन्मदिन के मौके पर आइए याद करते हैं उनके 5 सबसे धमाकेदार विवाद और लव लाइफ के मजेदार किस्से.

बाबा रामदेव से शादी का ड्रामा

2022 में राखी ने अचानक घोषणा की कि वो बाबा रामदेव से शादी कर रही हैं. घूंघट में फोटो डाली, मंगलसूत्र पहना और कहा 'मैं अब राखी सावंत रामदेव हो गई.' बाद में पता चला ये बस एक प्रैंक था. पूरे देश ने हंसी-हंसी में पेट पकड़ लिया था.

मीका सिंह को जन्मदिन पर किस और थप्पड़ वाला किस्सा

2006 में मीका सिंह के बर्थडे पार्टी में राखी ने उन्हें गले लगाया और किस कर लिया. मीका ने बदले में जबरदस्ती किस करने की कोशिश की तो राखी ने सबके सामने जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. ये वीडियो वायरल हो गया और सालों तक मीम्स बने.

'मैं क्लीवेज नहीं, दिल दिखाती हूं'

एक अवॉर्ड शो में बेहद बोल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची राखी से जब रिपोर्टर ने क्लीवेज पर सवाल किया तो राखी ने तपाक से कहा – 'मैं क्लीवेज नहीं, अपना दिल दिखाती हूं. तुम्हारा दिमाग गंदा है!' पूरा हॉल तालियां बजाने लगा.

आदिल खान दुर्रानी से शादी-तलाक ड्रामा

2022 में राखी ने आदिल खान दुर्रानी से चुपके से निकाह कर लिया. कुछ महीनों बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू हुए. राखी ने आदिल पर मारपीट, धोखा और पैसों के गबन का इल्ज़ाम लगाया. लाइव आकर रोईं, पुलिस स्टेशन गईं, कोर्ट-कचहरी हुई. आखिर में शादी टूट गई और राखी ने कहा – 'मैंने गलती से शादी की थी.'

'ऊपर वाला जब देता है, छप्पर फाड़ के देता है'

एक इंटरव्यू में जब राखी से उनकी ब्रेस्ट सर्जरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेधड़क कहा – 'हां करवाई है! ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. मैंने बस थोड़ी मदद कर दी.' ये बयान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.

राखी की लव लाइफ भी किसी फिल्म से कम नहीं  एजाज खान (बिग बॉस में प्यार हुआ था)  

अभिषेक अवस्थी (नच बलिए में साथ आए थे)  

दीपक कलाल (झूठी सगाई की थी)  

रितेश (पहली शादी जिसे सालों तक छुपाया)  

आदिल खान दुर्रानी (निकाह और तलाक दोनों खूब सुर्खियां बटोरीं)

राखी सावंत चाहे जितने विवाद करें, लेकिन उनके फैंस उन्हें बेइंतेहा प्यार करते हैं. वो सचमुच एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की असली ड्रामा क्वीन हैं.