menu-icon
India Daily

'मेरी बहना है', अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को दिल से माना 'बहन'? वायरल वीडियो को ऐसे किया कंफर्म!

बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स की दुबई रीयूनियन ट्रिप के दौरान अमाल मलिक का गाना गाते वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद तान्या मित्तल को लेकर अफवाहें उड़ीं, जिन पर अमाल ने साफ शब्दों में प्रतिक्रिया दी और सच्चाई सामने रखी.

babli
Edited By: Babli Rautela
'मेरी बहना है', अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को दिल से माना 'बहन'? वायरल वीडियो को ऐसे किया कंफर्म!
Courtesy: Social Media

मुंबई: बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद भी इसके कंटेस्टेंट्स लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में शो के कई कंटेस्टेंट्स दुबई में एक खास रीयूनियन के लिए इकट्ठा हुए. यह ट्रिप डेन्यूब द्वारा होस्ट की गई थी. इस दौरान कंटेस्टेंट्स ने साथ में वक्त बिताया, वीडियो और तस्वीरें शेयर कीं और फैंस को एक बार फिर शो की यादें ताजा करने का मौका मिला.

इस रीयूनियन के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रहा म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक का एक वीडियो. इस वीडियो में अमाल 'मैं हूं हीरो तेरा' गाते नजर आए. उनका यह सिंगिंग सेशन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आते ही फैंस ने अलग अलग कयास लगाने शुरू कर दिए.

तान्या मित्तल को लेकर उड़ी अफवाह

वीडियो वायरल होने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा करना शुरू कर दिया कि अमाल मलिक ने यह गाना बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के लिए गाया था. कुछ पेज और यूजर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए दोनों के बीच खास रिश्ते की बातें करनी शुरू कर दीं. इससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर तेज हो गया.

Bigg Boss 19 -India Daily
Bigg Boss 19 -India Daily Instagram

अमाल मलिक ने खुद किया अफवाहों पर रिएक्ट

जब यह बातें ज्यादा फैलने लगीं तो अमाल मलिक ने खुद कमेंट सेक्शन में सामने आकर सच्चाई साफ की. उन्होंने लिखा कि तान्या उनके लिए बहन जैसी हैं. अमाल का यह जवाब तेजी से वायरल हुआ और कई लोगों ने उनके स्टैंड की तारीफ की. उन्होंने साफ कर दिया कि वीडियो को गलत संदर्भ में पेश किया जा रहा है.

अमाल के जवाब के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स दो हिस्सों में बंट गए. कुछ लोगों ने अमाल का समर्थन किया और उनके बयान को सराहा. वहीं कुछ यूजर्स ने उन पर पब्लिसिटी के आरोप भी लगाए. हालांकि अमाल ने किसी भी आरोप को तवज्जो नहीं दी और अपनी बात शांति से रखी.

फरहाना भट्ट के साथ वीडियो वायरल

इसी बीच अमाल मलिक और फरहाना भट्ट का एक और वीडियो वायरल हुआ. इसमें दोनों को लेकर दावा किया गया कि उन्होंने दुबई ट्रिप बीच में छोड़ दी और माल्टा चले गए. दोनों ने साथ में तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसके बाद फैंस ने उन्हें नई दोस्ती का नाम दे दिया.