Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का नया फॉर्मेट हुआ रिवील, सलमान खान के साथ 3 और होस्ट करेंगे शो? जाने क्या है नया फॉर्मेट

'बिग बॉस 19' में सलमान खान पहले तीन महीने तक होस्टिंग करेंगे, जैसा कि उनकी हर साल की परंपरा रही है. लेकिन खास बात यह है कि उनके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर होस्टिंग की कमान संभाल सकते हैं. ये तीनों मशहूर हस्तियां अपने अनोखे अंदाज से शो में नई जान डालेंगी. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि ये होस्ट रोटेशन में आएंगे या एक साथ नजर आएंगे.

social media
Antima Pal

Bigg Boss 19: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 19वें सीजन के साथ धमाकेदार वापसी करने को तैयार है. इस बार शो का फॉर्मेट पूरी तरह से नया और रोमांचक होगा, जिसके बारे में ताजा जानकारी सामने आई है. खबर है कि सलमान खान के साथ इस बार तीन और मशहूर हस्तियां होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी, जो शो को और भी मजेदार बनाएंगी. आइए जानते हैं क्या है 'बिग बॉस 19' का नया फॉर्मेट और क्या खास होगा इस सीजन में

नया फॉर्मेट और थीम

'बिग बॉस 19' की थीम 'रिवाइंड' रखी गई है, यानी शो अपनी पुरानी जड़ों की ओर लौटेगा. इस बार टास्क-बेस्ड बजट, परफॉर्मेंस पर आधारित नॉमिनेशन और दर्शकों के वोट से एलिमिनेशन होगा. लग्जरी बजट तभी मिलेगा, जब कंटेस्टेंट टास्क में अच्छा परफॉर्म करेंगे. इसके अलावा 'सीक्रेट रूम' इस सीजन का गेम-चेंजर साबित हो सकता है, जो कंटेस्टेंट्स के बीच ट्विस्ट लाएगा. यह फॉर्मेट शो में पुराने समय का रोमांच वापस लाने का वादा करता है.

सलमान खान के साथ तीन नए होस्ट

'बिग बॉस 19' में सलमान खान पहले तीन महीने तक होस्टिंग करेंगे, जैसा कि उनकी हर साल की परंपरा रही है. लेकिन खास बात यह है कि उनके बाद फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर होस्टिंग की कमान संभाल सकते हैं. ये तीनों मशहूर हस्तियां अपने अनोखे अंदाज से शो में नई जान डालेंगी. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि ये होस्ट रोटेशन में आएंगे या एक साथ नजर आएंगे. सलमान खान के ग्रैंड फिनाले में वापसी करने की भी खबर है.

जियो हॉटस्टार पर रिलीज होंगे पहले नए एपिसोड

इस बार 'बिग बॉस 19' का प्रसारण डिजिटल-फर्स्ट होगा. नए एपिसोड पहले जियो हॉटस्टार पर रिलीज होंगे और डेढ़ घंटे बाद कलर्स टीवी पर दिखाए जाएंगे. यह बदलाव युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव हैं. शो अगस्त 2025 के आखिरी हफ्ते में शुरू होगा और पांच महीने तक चलेगा, जो अब तक का सबसे लंबा सीजन होगा.

शो में इस बार कई बड़े नामों की चर्चा

'बिग बॉस 19' के लिए कई बड़े नामों की चर्चा हो रही है, जैसे राज कुंद्रा, गौरव तनेजा, ममता कुलकर्णी, और कृष्णा श्रॉफ. यह मिश्रण शो में ड्रामा और मनोरंजन की गारंटी देता है. 'बिग बॉस 19' अपने नए फॉर्मेट, थीम और मल्टी-होस्ट अप्रोच के साथ दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव लेकर आ रहा है. सलमान खान का जलवा और नए होस्ट्स की ताजगी इस सीजन को खास बनाएगी.