menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी हुए घायल, नेहल चुडासमा ने अभिषेक बजाज पर लगाया आरोप; देखें प्रोमो

'द बीबी शो' के बाद गुरुवार को 'बिग बॉस 19' में कैप्टेंसी के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहौल गरमा गया, जिसमें मृदुल तिवारी घायल हो गए. इस घटना के बाद नेहल चुडासमा ने अभिषेक बजाज पर गंभीर आरोप लगाए.

antima
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19: कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी हुए घायल, नेहल चुडासमा ने अभिषेक बजाज पर लगाया आरोप; देखें प्रोमो
Courtesy: social media

Bigg Boss 19 Captaincy Task: 'बिग बॉस 19' का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को मजेदार टास्क 'द बीबी शो' के बाद गुरुवार को कैप्टेंसी के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहौल गरमा गया, जिसमें मृदुल तिवारी घायल हो गए. इस घटना के बाद नेहल चुडासमा ने अभिषेक बजाज पर गंभीर आरोप लगाए.

प्रोमो के अनुसार बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी के लिए एक टास्क दिया, जिसमें सभी प्रतियोगी एक मशीन की ओर दौड़ते नजर आए. इस दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच तीखी बहस हो गई. नेहल चुडासमा ने अभिषेक पर सभी को धक्का देने का इल्जाम लगाया. प्रोमो के अंत में मृदुल तिवारी को चोट लगते हुए दिखाया गया, जहां उनके चेहरे से खून निकल रहा था. नेहल ने अभिषेक पर निशाना साधते हुए कहा, 'वह हर टास्क में फिजिकल हो रहे हैं. अभिषेक ने सबको धक्का दिया, देखो मृदुल को चोट लग गई.'

यह टास्क घर में हंगामे का कारण बन गया. मृदुल की चोट के बाद बिग बॉस ने तुरंत टास्क रोक दिया. इस घटना ने घरवालों के बीच तनाव बढ़ा दिया, और बसीर ने भी अभिषेक पर जानबूझकर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि नया कैप्टन कौन बनेगा, लेकिन खबरें हैं कि बसीर अली को कैप्टेंसी मिल सकती है.

कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी हुए घायल

'बिग बॉस 19' में इस तरह के ट्विस्ट और ड्रामे दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो हर एपिसोड के साथ नया तड़का ला रहा है. अब दर्शकों की नजरें इस बात पर हैं कि मृदुल की चोट का असर खेल पर कैसे पड़ेगा और अभिषेक के खिलाफ लगे आरोपों का क्या जवाब होगा. फैंस को इस हंगामे का पूरा सच जानने के लिए आज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर शो देखना होगा.