Bigg Boss 19 Captaincy Task: 'बिग बॉस 19' का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है. बुधवार को मजेदार टास्क 'द बीबी शो' के बाद गुरुवार को कैप्टेंसी के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली. शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टेंसी टास्क के दौरान माहौल गरमा गया, जिसमें मृदुल तिवारी घायल हो गए. इस घटना के बाद नेहल चुडासमा ने अभिषेक बजाज पर गंभीर आरोप लगाए.
प्रोमो के अनुसार बिग बॉस ने घरवालों को कैप्टेंसी के लिए एक टास्क दिया, जिसमें सभी प्रतियोगी एक मशीन की ओर दौड़ते नजर आए. इस दौरान अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच तीखी बहस हो गई. नेहल चुडासमा ने अभिषेक पर सभी को धक्का देने का इल्जाम लगाया. प्रोमो के अंत में मृदुल तिवारी को चोट लगते हुए दिखाया गया, जहां उनके चेहरे से खून निकल रहा था. नेहल ने अभिषेक पर निशाना साधते हुए कहा, 'वह हर टास्क में फिजिकल हो रहे हैं. अभिषेक ने सबको धक्का दिया, देखो मृदुल को चोट लग गई.'
Aaya naya captaincy ka task aur macha bawaal, kaun banega captain iss baar? 🫣
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/zsAg0IyN7yAlso Read
- Baaghi 4 CBFC Cuts: टाइगर श्रॉफ को झटका! सेंसर बोर्ड ने 'बागी 4' पर चलाई कैंचियां, काटें 23 सीन
- Ashish Kapoor Arrested: बुरे फंसे 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम आशीष कपूर, रेप केस में गिरफ्तार हुए एक्टर
- The Bengal Files Controversy: ‘द बंगाल फाइल्स’ पर बैन की साजिश? पल्लवी जोशी ने राष्ट्रपति से लगाई मदद की गुहार, मांगी सुरक्षा
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 3, 2025
यह टास्क घर में हंगामे का कारण बन गया. मृदुल की चोट के बाद बिग बॉस ने तुरंत टास्क रोक दिया. इस घटना ने घरवालों के बीच तनाव बढ़ा दिया, और बसीर ने भी अभिषेक पर जानबूझकर धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया. हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि नया कैप्टन कौन बनेगा, लेकिन खबरें हैं कि बसीर अली को कैप्टेंसी मिल सकती है.
कैप्टेंसी टास्क के दौरान मृदुल तिवारी हुए घायल
'बिग बॉस 19' में इस तरह के ट्विस्ट और ड्रामे दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह शो हर एपिसोड के साथ नया तड़का ला रहा है. अब दर्शकों की नजरें इस बात पर हैं कि मृदुल की चोट का असर खेल पर कैसे पड़ेगा और अभिषेक के खिलाफ लगे आरोपों का क्या जवाब होगा. फैंस को इस हंगामे का पूरा सच जानने के लिए आज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार और 10:30 बजे कलर्स टीवी पर शो देखना होगा.