हॉरर फैंस के लिए खुशखबरी! अरबाज खान की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और ये देखते ही दिल की धड़कनें थम जाएंगी. 2019 की 'दबंग 3' के बाद छह साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं. अरबाज इस बार डर का नया चेहरा लेकर आ रहे हैं. ट्रेलर में अंधेरी हवेली, चेन में बंधी वूडू गुड़िया और 100 साल पुराना श्राप – सब कुछ इतना डरावना है कि रात में सोने से पहले दो बार सोचेंगे.
मेकर्स ने ट्रेलर के साथ लिखा, '100 साल के इंतजार के बाद वो लौट आई है. जब त्रिघोरी जागती है, तो सिर्फ अंधेरा नहीं, इंसान के अंदर छिपे सारे राज भी जिंदा हो जाते हैं. एक कहानी जहां हर कोने में डर है, हर चेहरे में सवाल है.' ट्रेलर की शुरुआत एक पुरानी, जर्जर हवेली से होती है. बिजली कड़कती है, हवा में फुसफुसाहट गूंजती है.
अरबाज खान एक आम इंसान की तरह दिखते हैं, जो रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ उस हवेली में फंस जाता है. आदित्य श्रीवास्तव एक रहस्यमयी पंडित बने हैं, जो कोई पुरानी रस्म कर रहे हैं. महेश मांजरेकर का किरदार कहानी में ट्विस्ट लाता है. राजेश शर्मा और मुग्धा गोडसे भी अहम रोल में हैं. कहानी का केंद्र है 'त्रिघोरी' – एक काली शक्ति, जो हर सदी में एक बार जागती है. ये शक्ति 2022 में हुई एक असली खगोलीय घटना से प्रेरित है.
फिल्म में दिखाया गया है कि तीन लानत वाली रातों में सच और भ्रम का फर्क मिट जाता है. एक गुड़िया, जो चेन में बंधी है, वो असल में उस श्राप की निशानी है. बैकग्राउंड म्यूजिक इतना डरावना है कि कान बंद करना पड़ेगा. अरबाज खान ने कहा, 'हॉरर मेरी पसंदीदा जॉनर है. इस फिल्म में हमने भारतीय लोककथाओं को नए तरीके से दिखाया है. उम्मीद है दर्शक डर के साथ-साथ कहानी भी एंजॉय करेंगे.'
रितुपर्णा सेनगुप्ता ने बताया, 'शूटिंग के दौरान रात के सीन इतने डरावने थे कि असल में डर लगता था. मेरा किरदार बहुत गहरा है.' डायरेक्टर नितिन वैद्य ने खुलासा किया, 'ये कहानी 2022 की उस रात से शुरू हुई जब दुनिया में अजीब घटनाएं हुईं. हमने उसे मिथक और विज्ञान का मिश्रण बनाया है.'
फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. अगर आप 'स्त्री', 'भूल भुलैया' जैसी फिल्में पसंद करते हैं, तो 'काल त्रिघोरी' आपके लिए है. तैयार रहिए – अंधेरा आने वाला है और वो लौट आई है.