menu-icon
India Daily

बिहार में 6 नववंर को वोटिंग के दिन क्या बैंक रहेंगे बंद? यहां दूर करें हर डाउट

6 नवंबर को बिहार में होने वाले पहले चरण के मतदान को लेकर क्या बैंकों में अवकाश रहेगा? साथ ही, 6 नवंबर को कहां-कहां बैंकों में छुट्टी रहेगी? देखिये बैंकों में अवकाश की पूरी लिस्ट

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Bank Holiday India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: आज यानी 5 नवंबर को पूरा देश गुरुनानक देव जी की जयंती और कार्तिक पूर्णिमा मना रहा है. इस मौके पर कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी है. वहीं, कल 6 नवंबर को भी बिहार और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.

बिहार में मतदान के मद्देनजर छुट्टी

बिहार में यह छुट्टी विधानसभा आम चुनाव 2025 के चलते घोषित की गई है. जिन क्षेत्रों में मतदान होगा, वहां के सरकारी दफ्तरों और बैंकों को बंद रखने का आदेश दिया गया है, ताकि कर्मचारी मतदान प्रक्रिया में भाग ले सकें और चुनावी कार्य में सहयोग दे सकें.

मेघालय में ‘नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल’ के मद्देनजर छुट्टी

दूसरी ओर, मेघालय में 6 नवंबर को पारंपरिक ‘नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल’ मनाया जाएगा. यह राज्य का प्रसिद्ध सांस्कृतिक त्योहार है, जो हर साल शिलांग के पास उमडेन क्षेत्र में आयोजित होता है. इस दौरान खासी जनजाति के लोग फसल और समृद्धि के लिए पारंपरिक नृत्य के माध्यम से आभार प्रकट करते हैं.

RBI की लिस्ट के मुताबिक 5 से 9 नवंबर तक छुट्टियों का शेड्यूल:

5 नवंबर (बुधवार): गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा — कई राज्यों में बैंक बंद

6 नवंबर (गुरुवार): बिहार (चुनाव) और मेघालय (नोंगक्रेम डांस फेस्टिवल) में बैंक बंद

7 नवंबर (शुक्रवार): मेघालय में ‘वांगला फेस्टिवल’ के चलते बैंक बंद

8 नवंबर (शनिवार): दूसरा शनिवार, पूरे देश में बैंक बंद; कर्नाटक में कनकदास जयंती भी मनाई जाएगी

9 नवंबर (रविवार): रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद

इसके अलावा, नवंबर महीने में सभी रविवारों (2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर) और चौथे शनिवार (22 नवंबर) को भी बैंकों में नियमित अवकाश रहेगा.

इस तरह, नवंबर के पहले पखवाड़े में कई राज्यों में त्योहारों और विशेष आयोजनों के कारण बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंकिंग कामकाज की योजना पहले से बना लें.

डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू

बैंकों में भले ही अवकाश हो, लेकिन डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अनवरत जारी रहेगी और उपभोक्ता बैंकिंग से जुड़े कामकाज आसानी से कर सकते हैं. बैंकों के बहुत सारे काम अब डिजिटल रूप से पूर्ण होने लगे हैं, ऐसे में डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर लोग परेशानी से बच सकते हैं.