बिग बॉस 19: खुद एक महिला होकर फरहाना भट्ट ने उड़ाया ‘औरत’ शब्द मजाक? जानें यूजर्स ने कैसे सिखाया सबक?

बिग बॉस 19 में इस हफ्ते का माहौल एक बार फिर गरमा गया, जब कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना से बहस के दौरान कहा, 'तू औरत है.' इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त बहस छेड़ दी है.

Jiohotstar
Babli Rautela

मुंबई: बिग बॉस 19 के घर में इस बार की म्यूजिकल गिटार प्रतियोगिता ने माहौल को पूरी तरह से बदल दिया. इस टास्क में शहबाज बदेशा को संचालक बनाया गया था, जबकि बाकी घरवाले गेम में हिस्सा ले रहे थे. एक राउंड में शहबाज ने गौरव खन्ना को बाहर कर दिया, जिसके बाद उन्होंने कहा, 'शहबाज, तू गलत जा रहा है.' इसी दौरान तान्या मित्तल और नीलम गिरी 'जीके क्या करेगा' गाने पर झूमने लगीं, जिससे माहौल और गर्म हो गया.

गौरव के बाहर होने पर फरहाना भट्ट ने उन्हें उकसाते हुए कहा, 'तू औरत है.' बस, यही शब्द पूरे सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गए. जैसे ही एपिसोड टेलीकास्ट हुआ, ट्विटर (X) पर FarhanaBhatt और GauravKhanna ट्रेंड करने लगे. फैन्स का कहना है कि एक महिला होते हुए फरहाना द्वारा ‘औरत’ शब्द का अपमान के तौर पर इस्तेमाल करना शर्मनाक है.

सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

BB Tak नाम के एक फैन पेज ने ट्वीट किया, 'फरहाना ने गौरव खन्ना से कहा, ‘तू औरत है, इसलिए तेरा कोई नज़रिया नहीं.’ तो क्या उनके अनुसार औरतों की कोई राय नहीं होती? एक महिला होते हुए ऐसा कहना खुद औरतों का अपमान है.'

दूसरे ने लिखा, 'कुछ लोग भूल जाते हैं कि सशक्तिकरण का मतलब औरत होना नहीं, बल्कि उसका सम्मान करना है. फरहाना को यह बात साफ तौर पर समझ नहीं आई.'

एक और ट्वीट में कहा गया, 'फरहाना जीके से कहती हैं, ‘क्या तुम औरतों से लड़ोगे? क्या तुम खुद को औरत समझते हो?’ – ये बेहद घटिया सोच है.'

दो खेमों में बंटा बिग बॉस का घर

इस विवाद के बाद बिग बॉस हाउस दो गुटों में बंट गया है. एक तरफ कुछ सदस्य फरहाना का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह उनकी 'भावनाओं की प्रतिक्रिया' थी, वहीं दूसरी तरफ कई सदस्य गौरव खन्ना के पक्ष में उतर आए हैं.

तान्या मित्तल और नीलम गिरी ने फरहाना का साथ दिया, जबकि शहबाज, प्रियांका, और आयुष ने गौरव का समर्थन किया. घर के भीतर भी बहस इतनी बढ़ गई कि बिग बॉस को हस्तक्षेप करना पड़ा और चेतावनी देनी पड़ी कि 'जेंडर-आधारित टिप्पणी अस्वीकार्य है.'