मुंबई: बिग बॉस 19 अपनी रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस हफ्ते बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा है जिसमें अमाल मलिक के भाई, अरमान मलिक, आज रात के एपिसोड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अरमान के अपने भाई से मिलने की अफवाहों के बीच, मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें तीन महीने बाद इस भावुक मुलाकात की झलक दिखाई गई है.
प्रोमो की शुरुआत अरमान के बिग बॉस के घर में प्रवेश करने और 2016 की फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से अमाल का हिट गाना 'कौन तुझे' गाने से होती है. जैसे ही वह गार्डन एरिया में पहुंचते हैं, अमाल, जिन्हें बिग बॉस ने जमे रहने के लिए कहा था, अपने भाई को देखते ही भावुक हो जाते हैं.
अरमान कल ही बिग बॉस 19 के घर में दाखिल हुए हैं. गायक ने एक्स को एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को बताया कि 'यह एक भावुक दिन रहा.' इस पर, उत्साहित फैंस ने रिएक्ट करते हुए कहा कि, 'मैं कल्पना कर रहा हूं कि आपको बिग बॉस में देखकर अमाल का क्या रिएक्शन होगा. वह रोता नहीं, लेकिन अरमान को देखकर रोया होगा.' एक और उत्साहित फैन ने ट्वीट किया, 'एपिसोड के लिए उत्साहित हूं!! दोनों भाइयों को फिर से मिलते देखना एक सुखद पल होगा.'
Also Read
- 'केवल एक ही जाति है मानवता, एक ही धर्म है प्रेम', ऐश्वर्या राय बच्चन ने श्री सत्य साईं बाबा के शताब्दी समारोह में दिया संदेश
- इंटरनेशनल मेन्स डे पर नेटफ्लिक्स ने अनाउंस की कुणाल खेमू की सबसे मजेदार सीरीज 'सिंगल पापा', प्रजक्ता कोली भी आएंगी नजर
- कैसे लीक हुआ मुनव्वर फारूकी का नंबर? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर खूद बताई सच्चाई
फरहाना की मां भी बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाली हैं. फरहाना को उनकी मां के आते ही स्थिर रहने के लिए कहा गया. भावुक होकर, वह भावुक हो गईं और अपनी मां के पैरों में गिरकर उनका आशीर्वाद लिया. फरहाना की मां ने बाद में गौरव खन्ना से कहा, 'मैं आपके फैन से भी बड़ी फैन हूं.' जब गौरव ने फरहाना के मुंह पर यह बात कहने को कहा, तो उनकी मां ने मजाक में कहा, 'उसे थोड़ा न पता टीवी क्या है.'
इसके बाद प्रोमो में दिखाया गया कि अमाल ने नए एपिसोड में मज़ाक में फरहाना की मां से पूछा कि उनकी बेटी की जीभ इतनी बड़ी क्यों है, जिससे यह इशारा मिलता है कि वह कुछ गलत बोल रही हैं. फरहाना की मां ने जवाब दिया, 'आपसे थोड़ी कम है (जबान लंबी).'