menu-icon
India Daily

Tanya Mittal Controversy: आध्यात्मिकता का दिखावा करती हैं तान्या मित्तल? EX बॉयफ्रेंड ने वीडियो में देखें कैसे उड़ाई धज्जियां

'बिग बॉस 19' की सबसे चर्चित प्रतियोगी तान्या मित्तल अपने बेबाक अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. ग्वालियर की रहने वाली 25 वर्षीय तान्या, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बिजनेसमैन और मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 की विजेता हैं, शो में अपने 'बॉस' वाले रवैये के लिए जानी जा रही हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
तान्या मित्तल पर EX बॉयफ्रेंड ने लगाए आरोप
Courtesy: social media

Tanya Mittal Controversy: 'बिग बॉस 19' की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हो चुकी है और इस सीजन की सबसे चर्चित प्रतियोगी तान्या मित्तल अपने बेबाक अंदाज से सुर्खियां बटोर रही हैं. ग्वालियर की रहने वाली 25 वर्षीय तान्या, जो एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, बिजनेसमैन और मिस एशिया टूरिज्म यूनिवर्स 2018 की विजेता हैं, शो में अपने 'बॉस' वाले रवैये के लिए जानी जा रही हैं. लेकिन अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड और यूट्यूबर बलराज सिंह ने तान्या पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा मचा दिया है.

बलराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में तान्या के व्यक्तित्व पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि तान्या की आध्यात्मिक छवि पूरी तरह से बनावटी है. बलराज के मुताबिक तान्या ने शो में दावा किया था कि वह चार लड़कों को इंप्रेस करने की कोशिश करेंगी, जो उनकी आध्यात्मिक छवि से बिल्कुल उलट है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝗕𝗔𝗟𝗥𝗔𝗝 𝗦𝗜𝗡𝗚𝗛 (@talkwithbalraj)

उन्होंने तान्या की ईमानदारी और समझदारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा, 'तान्या में वह ईमानदारी और संवेदनशीलता नहीं है, जो एक 'बॉस' कहलाने के लिए जरूरी है.' बलराज ने यह भी बताया कि उनकी दोस्ती इसलिए टूट गई क्योंकि वह नकली लोगों के साथ रिश्ता नहीं रखते. उन्होंने दावा किया कि तान्या अपने फायदे के लिए दोस्ती करती हैं और बाद में रिश्तों को तोड़ देती हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई तान्या

तान्या ने शो में दावा किया था कि उनके घर में सभी उन्हें 'बॉस' कहकर बुलाते हैं, जिस पर बलराज ने तंज कसते हुए कहा कि 'बॉस' बनने के लिए पहले वैसा स्तर हासिल करना पड़ता है. तान्या की यह 'बॉस' वाली छवि और उनके बयानों ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो रही हैं. कुछ लोग उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें अहंकारी मान रहे हैं.

बिग बॉस के घर में तान्या ने पहले ही दिन से अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है. 800 साड़ियों और 50 किलो गहनों के साथ घर में प्रवेश करने वाली तान्या ने अपनी लाइफस्टाइल से सभी को हैरान कर दिया. लेकिन बलराज के इन खुलासों ने उनके किरदार पर सवाल उठा दिए हैं.