menu-icon
India Daily

'मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है...', तलाक की अफवाहों पर सुनीता आहूजा ने लगाया ब्रेक, वीडियो में देखें कैसे खोला रिश्ते का सारा सच

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर हाल ही में तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं. इन खबरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी, लेकिन सुनीता ने इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया. एक हालिया गणपति उत्सव के दौरान वीडियो में सुनीता ने अपने और गोविंदा के रिश्ते की सच्चाई को खुलकर सामने रखा और साफ किया कि उनका रिश्ता पहले की तरह ही मजबूत और अटूट है.

antima
Edited By: Antima Pal
Govinda-Sunita Amid Divorce Rumors
Courtesy: social media

Govinda-Sunita Amid Divorce Rumors: बॉलीवुड के चहेते अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर हाल ही में तलाक की अफवाहें जोरों पर थीं. इन खबरों ने फैंस के बीच खलबली मचा दी थी, लेकिन सुनीता ने इन सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया. एक हालिया गणपति उत्सव के दौरान वीडियो में सुनीता ने अपने और गोविंदा के रिश्ते की सच्चाई को खुलकर सामने रखा और साफ किया कि उनका रिश्ता पहले की तरह ही मजबूत और अटूट है.

सुनीता ने अपने ही अंदाज में कहा, 'अगर हमारे बीच कुछ गलत होता, तो क्या हम आज इतने करीब होते? हमारे बीच कोई दूरी नहीं है. कोई भी हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे वह कितना भी कोशिश कर ले. मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है और रहेगा. जब तक हम खुद कुछ न कहें, लोग कृपया इन अफवाहों को न फैलाएं.' उनकी यह बातें सुनकर फैंस ने राहत की सांस ली.

तलाक की अफवाहों पर सुनीता आहूजा ने लगाया ब्रेक

बता दें कि गोविंदा और सुनीता की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक मानी जाती है. दोनों ने 1987 में शादी की थी और तब से वे एक-दूसरे के साथ हर सुख-दुख में खड़े रहे हैं. सुनीता हमेशा गोविंदा के करियर और निजी जिंदगी में उनका मजबूत सहारा रही हैं. हाल के वर्षों में गोविंदा के फिल्मी करियर में उतार-चढ़ाव आए, लेकिन सुनीता ने हर कदम पर उनका साथ दिया.

इन तलाक की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं. कुछ लोगों ने गोविंदा और सुनीता के रिश्ते पर सवाल उठाए, लेकिन सुनीता के इस बयान ने सभी आलोचकों को करारा जवाब दे दिया. उनके फैंस इस बात से खुश हैं कि उनकी पसंदीदा जोड़ी अब भी एक-दूसरे के साथ मजबूती से खड़ी है.